Advertisement

Mobikwik का IPO: सेबी से मिली मंजूरी, 700 करोड़ रुपये का इश्यू जल्द

अगर आप आईपीओ में निवेश करने के शौकीन हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। डिजिटल पेमेंट सर्विस कंपनी Mobikwik का आईपीओ जल्द आ रहा है

Advertisement
Mobikwik का IPO: सेबी से मिली मंजूरी, 700 करोड़ रुपये का इश्यू जल्द
  • September 24, 2024 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: अगर आप आईपीओ में निवेश करने के शौकीन हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। डिजिटल पेमेंट सर्विस कंपनी Mobikwik का आईपीओ जल्द आ रहा है, जिसे सेबी से मंजूरी मिल गई है। इस आईपीओ का साइज 700 करोड़ रुपये का होगा और कंपनी के शेयरों का फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

700 करोड़ रुपये का IPO, कहां होगा इस्तेमाल?

कंपनी ने जो ड्राफ्ट पेपर्स जमा किए हैं, उसके मुताबिक यह पूरी तरह से फ्रेश शेयर इश्यू होगा। इसमें से 250 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस के विस्तार के लिए करेगी, जबकि 135 करोड़ रुपये पेमेंट सर्विस बिजनेस को बढ़ाने के लिए लगाए जाएंगे। इसके अलावा, कुछ रकम पेमेंट डिवाइस और AI के लिए खर्च की जाएगी।

मोबिक्विक के 14 करोड़ से ज्यादा यूजर्स

Mobikwik एक बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म के रूप में जाना जाता है, जिसके 14 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। कंपनी ने इस साल 4 जनवरी को DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) दाखिल किया था। खास बात यह है कि इस आईपीओ में कंपनी कोई भी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी नहीं करेगी, यानी जो भी रकम आएगी, वह पूरी तरह से कंपनी के पास जाएगी। कंपनी के प्रमुख निवेशकों में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, Bajaj Finance, सिकोइया कैपिटल और Peak XV Partners जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

वित्तीय स्थिति में सुधार

Mobikwik की शुरुआत साल 2009 में बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू ने की थी। यह कंपनी पेटीएम, गूगल पे और फोनपे जैसी बड़ी कंपनियों से मुकाबला करती है। वित्त वर्ष 2023 में Mobikwik को 83.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, लेकिन वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 14.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। Mobikwik के आईपीओ में निवेश करने के इच्छुक लोगों के लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है, क्योंकि कंपनी की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।

 

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार ने रचा इतिहास: रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद शानदार क्लोजिंग, सेंसेक्स में मामूली गिरावट, निफ्टी में हल्की बढ़त

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एयरपोर्ट पर चलेगी Air Train, एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक फ्री में पहुंचेंगे यात्री

Advertisement