September 17, 2024
  • होम
  • इस राज्य में आ रहा है सबसे ज्यादा विदेशी निवेश, लगातार दूसरे साल नंबर वन पर

इस राज्य में आ रहा है सबसे ज्यादा विदेशी निवेश, लगातार दूसरे साल नंबर वन पर

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : September 7, 2024, 2:22 pm IST

नई दिल्ली: इसी हफ्ते मंगलवार को DPIIT ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का आधिकारिक डेटा जारी किया. आंकड़े बताते हैं कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में FDI में करीब 48 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और कुल आंकड़ा 16 अरब डॉलर को पार कर गया. राज्यों पर नजर डालें तो एफडीआई आकर्षित करने में महाराष्ट्र सबसे आगे रहा है.

महाराष्ट्र की हिस्सेदारी आधे से ज्यादा

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2024 तक तीन महीनों में महाराष्ट्र ने 70,795 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित किया. यह किसी भी अन्य राज्य की तुलना में सबसे ज्यादा है. देश के कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में अकेले महाराष्ट्र का योगदान 52.46% है.

पिछले साल इतना विदेशी निवेश

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने DPII डेटा का हवाला देते हुए कहा- पहली तिमाही में देश में कुल FDI का आंकड़ा 1,34,959 करोड़ रुपये था, जिसमें अकेले महाराष्ट्र का योगदान 70,795 करोड़ रुपये यानी 52.46 फीसदी था. महाराष्ट्र लगातार दूसरे साल पहले स्थान पर है. पिछले वित्तीय वर्ष में महाराष्ट्र में एफडीआई के रूप में 12,35,101 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आया, जो गुजरात और कर्नाटक के संयुक्त आंकड़े से भी अधिक है.

महाराष्ट्र के बाद इन राज्यों का नंबर

इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा 19,059 करोड़ रुपये एफडीआई प्राप्त करने के मामले में कर्नाटक दूसरे स्थान पर है. दिल्ली में 10,788 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आया है. 9,023 करोड़ रुपये के साथ तेलंगाना चौथे स्थान पर है. उसके बाद 8,508 करोड़ रुपये के साथ गुजरात, 8,325 करोड़ रुपये के साथ तमिलनाडु, 5818 करोड़ रुपये के साथ हरियाणा, 370 करोड़ रुपये के साथ उत्तर प्रदेश और 311 करोड़ रुपये के साथ राजस्थान है।

Also read…

ये सेलेब्स हैं बप्पा के सच्चे भक्त, खुद तैयार करते हैं मिट्टी से भगवान गणेश की मूर्ति, देखें वीडियो

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन