Advertisement

मार्क जुकरबर्ग बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति, अरबपतियों के क्लब में मचाई हलचल!

मेटा प्लेटफॉर्म्स के सह-संस्थापक और CEO मार्क जुकरबर्ग ने 200 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों

Advertisement
मार्क जुकरबर्ग बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति, अरबपतियों के क्लब में मचाई हलचल!
  • September 25, 2024 10:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: मेटा प्लेटफॉर्म्स के सह-संस्थापक और CEO मार्क जुकरबर्ग ने 200 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों के क्लब में कदम रखा है। इस क्लब में पहले से ही टेस्ला के CEO एलन मस्क और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस शामिल हैं।

ब्लूमबर्ग बिलियनायर इंडेक्स की रिपोर्ट

ब्लूमबर्ग बिलियनायर इंडेक्स ने 25 सितंबर 2024 को अरबपतियों की ताजा सूची जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार

– एलन मस्क: 268 बिलियन डॉलर के साथ सबसे अमीर व्यक्ति

– जेफ बेजोस: 216 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर

– मार्क जुकरबर्ग: 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर

मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में इस साल 71 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है, जबकि जेफ बेजोस और एलन मस्क की संपत्ति में क्रमशः 39.3 और 38.9 बिलियन डॉलर का उछाल देखा गया है।

अन्य अरबपतियों की स्थिति

Louis Vuitton के चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट 200 बिलियन डॉलर के क्लब में शामिल होने के करीब हैं, उनकी संपत्ति 183 बिलियन डॉलर है। वहीं, Oracle के लैरी एल्लीसन के पास 189 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति में इस साल 24.2 बिलियन डॉलर की कमी आई है, जबकि लैरी एल्लीसन की नेटवर्थ में 55.6 बिलियन डॉलर का उछाल आया है।

भारत के अरबपति

ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार, भारत के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास 113 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। वहीं, अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति 105 बिलियन डॉलर है। मुकेश अंबानी की संपत्ति में 16.7 बिलियन डॉलर का और गौतम अडानी की नेटवर्थ में 20.9 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।

मार्क जुकरबर्ग की सफलता इस बात का प्रमाण है कि तकनीकी उद्योग में संभावनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। उनकी बढ़ती संपत्ति न केवल उनके व्यक्तिगत विकास का संकेत है, बल्कि यह दर्शाता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का भविष्य कितना उज्ज्वल है।

 

ये भी पढ़ें:  टेस्ला की भारत में एंट्री पर बोले पीयूष गोयल: दिए खास संकेत, जल्द आ सकती है बड़ी खबर

ये भी पढ़ें: पैरासिटामॉल समेत ये 50 दवाइयां खाईं तो होगा बड़ा नुकसान! क्वालिटी टेस्ट में हुईं फेल

Advertisement