नई दिल्ली। आज यानी गुरुवार को दोपहर के बाजार में 500 अंक से ज्यादा की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। साथ ही करीब 1.30 बजे बीएसई सेंसेक्स 514 अंक की तेजी पर 72642 अंक के लेवल पर कामकाज कर रहा था। बता दें कि इस समय निफ्टी 165 अंक की तेजी पर 22004 अंक के लेवल पर कामकाज कर रहा था। ऐसे में शेयर बाजार में जारी इस बढ़त के बीच सभी सेक्टरल इंडेक्स हरे निशान में काम कर रहे थे।
वहीं शेयर बाजार की इस तेजी वाले दौर में एनटीपीसी और बीपीसीएल टॉप गैनर्स की लिस्ट में शामिल रहे, जबकि हीरो मोटोकॉर्प और मारुति सुजुकी में कमजोरी देखी गई। इसके अलावा शेयर बाजार में तेजी के बीच 1150 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली माइक्रो कैप ज्वेलरी कंपनी मनोज वैभव जेम्स एंड ज्वेलर्स के शेयरों में दो फीसदी की की बढ़त दर्ज हुई और ये 4.65 रुपये की मजबूती पर 235.55 रुपये के लेवल पर कामकाज कर रहे थे।
बता दें कि मनोज वैभव जेम्स के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतर लेवल 382 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 165 रुपये है। यही नहीं, मनोज वैभव जेम्स द्वारा हाल में ही शेयर बाजार को ये बताया है कि उनकी कंपनी अपने कामकाज का विस्तार कर रही है। उनकी कंपनी तेलंगाना के मंछरियाल में गंगा रेड्डी रोड पर एक नया ज्वैलरी स्टोर खोल रही है। जानकारी के अनुसार, मनोज वैभव जेम्स एंड ज्वेलर्स दक्षिण भारत में रिटेल स्टोर के जरिए ज्वेलरी का कामकाज करने वाली एक कंपनी है।
इस कंपनी ने हाल के दिनों में एक और ज्वेलरी स्टोर खोलने की जानकारी दी थी। वहीं बुधवार 20 मार्च को मनोज वैभव जेम्स ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी कि राजम में उसने एक नई ज्वेलरी शोरूम शुरू की है। वहीं आगामी रविवार (24 मार्च ) को कंपनी वैभव ज्वैलर्स के नाम से मंछरियाल में एक और नए शोरूम की शुरुआत करने जा रही है। बताया जा रहा है कि यह ज्वेलरी शोरूम में भी गोल्ड, डायमंड और सिल्वर ज्वेलरी पर फोकस किया जाएगा। इसके अलावा इसमें ब्राइडल ज्वेलरी के लिए अलग से डेडीकेटेड सेक्शन रहेगा।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…