September 19, 2024
  • होम
  • माझी लड़की बहिन योजना: हर महीने मिलेंगे 1,500 रुपये, 5 साल तक नहीं होगी पैसों की टेंशन

माझी लड़की बहिन योजना: हर महीने मिलेंगे 1,500 रुपये, 5 साल तक नहीं होगी पैसों की टेंशन

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : August 17, 2024, 5:31 pm IST

नई दिल्ली: रक्षाबंधन के मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए हर महीने 1,500 रुपये उनके खाते में डालने की योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को अगले 5 साल तक हर महीने यह राशि दी जाएगी।

कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा, जिनकी उम्र 21 से 65 साल के बीच है और सालाना आय ढाई लाख रुपये से कम है। इस योजना से खासकर आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को फायदा मिलेगा।

31 अगस्त तक करें आवेदन

महाराष्ट्र सरकार की इस योजना के लिए 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। अब तक 1.69 करोड़ आवेदन मिल चुके हैं, जिनमें से 1.36 करोड़ को सही पाया गया है। योजना से करीब डेढ़ करोड़ महिलाओं को फायदा होने की उम्मीद है।

पहले से मिलना शुरू हो गया है लाभ

योजना की आधिकारिक शुरुआत 19 अगस्त को पुणे में हुई, लेकिन लाभार्थियों के खाते में पैसे जुलाई 2024 से ही भेजे जा रहे हैं। अब तक 30 लाख महिलाओं के खाते में 3-3 हजार रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं।

मध्यप्रदेश की लाडली बहन योजना से प्रेरित

महाराष्ट्र की यह योजना मध्यप्रदेश में शुरू की गई लाडली बहन योजना से प्रेरित है। मुख्यमंत्री शिंदे ने भरोसा दिलाया है कि यह योजना सिर्फ 5 साल के लिए नहीं, बल्कि लंबे समय तक जारी रहेगी।

कैसे करें आवेदन?

महिलाएं नारी शक्ति दूत ऐप के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं, जो प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। जो महिलाएं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकतीं, वे आंगनबाड़ी सेविका और ग्राम सेवक की मदद से ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

पात्रता और जरूरी दस्तावेज

इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं को महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना चाहिए। इसके लिए आधार कार्ड, बैंक खाता, इनकम प्रूफ, निवासी प्रमाणपत्र, उम्र का प्रमाणपत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी।

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना महाराष्ट्र सरकार का एक बड़ा कदम है, जो राज्य की लाखों महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा देगा। अगर आप भी इस योजना की पात्र हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन कर इसका लाभ उठाएं।

 

ये भी पढ़ें: बाइबिल बेचकर कमाए करोड़ों, गोल्ड-क्रिप्टो में अरबों का निवेश! जानें डोनाल्ड ट्रंप कैसे बने अरबपति

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने जारी किए आंकड़े, पुरुषों में बेरोजगारी की आई कमी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन