LPG Cylinder: होली पर बड़ी खुशखबरी, करोड़ों लोगों को मुफ्त मिलेगा LPG सिलेंडर

नई दिल्ली/लखनऊ। होली का त्योहार नजदीक है और हर कोई इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। ऐसे में इस मौके पर करोड़ों लोगों को फ्री एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। दरअसल, साल 2023 में नवंबर के महीने में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान शुरू किया था। जिसके तहत लाभार्थी वर्ग को साल में 2 बार मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की योजना है। ऐसे में दिवाली के बाद अब होली के मौके पर लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे।

लाभ लेने के लिए करें ये काम

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो राज्य सरकार की इस मुफ्त गैस सिलेंडर योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री एलपीजी कनेक्शन की सुविधा दी जा चुकी है। इस योजना के तहत सरकार प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी देती है। पहले ये सब्सिडी 200 रुपये की थी, जिसे पिछले साल अतिरिक्त 100 रुपये बढ़ाया गया। बता दें कि यह सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलती रहेगी। हाल ही में सरकार ने इसको मंजूरी दी।

100 रुपये की राहत

इसके अलावा बता दें कि हाल ही में सरकार द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती भी की गई थी। इस कटौती के बाद दिल्ली में सामान्य ग्राहकों के लिए एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये में मिलता है। जबकि, पिछली सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की थी। बीते साल वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक तीन वर्षों में 75 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के विस्तार को मंजूरी दी गई। ऐसे में 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन के प्रावधान से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर कुल 10.35 करोड़ हो जाएगी।

Tags

Free Gas Cylinder Schemehindi newsinkhabarModi GovernmentNews in HindiPradhan Mantri Ujjwala YojanaPradhan Mantri Ujjwala Yojana Schemeuttar pradeshउत्तर प्रदेशप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनामुफ्त गैस सिलेंडर योजनामोदी सरकार
विज्ञापन