LV के बर्नार्ड अरनॉल्ट 200 बिलियन डॉलर नेटवर्थ क्लब में हुए शामिल

मेटा के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के बाद अब लग्जरी ब्रांड लुई विटॉन के चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट भी 200 बिलियन डॉलर

Advertisement
LV के बर्नार्ड अरनॉल्ट 200 बिलियन डॉलर नेटवर्थ क्लब में हुए शामिल

Anjali Singh

  • September 30, 2024 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: मेटा के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के बाद अब लग्जरी ब्रांड लुई विटॉन के चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट भी 200 बिलियन डॉलर संपत्ति के क्लब में शामिल हो गए हैं। हाल ही में बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति में 6.06 बिलियन डॉलर का उछाल आया, जिससे उनकी कुल नेटवर्थ 207 बिलियन डॉलर हो गई है। अब 200 बिलियन डॉलर क्लब में अरबपतियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।

बर्नार्ड अरनॉल्ट की जबरदस्त छलांग

200 बिलियन डॉलर क्लब में अब तक सिर्फ तीन लोग शामिल थे। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 272 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में सबसे ऊपर हैं। अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस 211 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बर्नार्ड अरनॉल्ट ने अब 207 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ इस क्लब में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है। चौथे स्थान पर मेटा के मार्क जुकरबर्ग हैं, जिनकी संपत्ति 201 बिलियन डॉलर है।

कौन-कौन और कर सकता है एंट्री?

ओरैकल के फाउंडर लैरी एल्लीसन 182 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ इस क्लब में शामिल होने के करीब हैं। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स का नेटवर्थ 163 बिलियन डॉलर है, जो इस सूची से थोड़े दूर हैं।

भारत से कोई नहीं इस क्लब में

ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स में भारत से सबसे अमीर इंसान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं, जिनकी संपत्ति 116 बिलियन डॉलर है। उसके बाद अडानी ग्रुप के गौतम अडानी 104 बिलियन डॉलर के साथ भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। शपूर मिस्त्री और एचसीएल टेक के शिव नादर क्रमशः 42 बिलियन डॉलर और 41.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में भारत के अन्य प्रमुख नाम हैं।

 

ये भी पढ़ें: अपना घर खरीदना हुआ और मुश्किल, 30% से ज्यादा बढ़ी मकानों की कीमतें

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में भारी गिरावट: मुनाफावसूली से सेंसेक्स 1300 और निफ्टी 370 अंक गिरकर हुआ बंद

Advertisement