Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • बैंक कर्मचारियों की लगी लॉटरी, दिसंबर में मिलेंगी इतने दिनों की छुटियां

बैंक कर्मचारियों की लगी लॉटरी, दिसंबर में मिलेंगी इतने दिनों की छुटियां

दिसंबर 2024 में बैंकों कर्मचारियों की लॉटरी लगने वाली है. बता दें 1 दिसंबर 2024 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे। 3 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व गोवा में मनाया जाएगा, इस दिन गोवा में बैंक बंद रहेंगे। 8 दिसंबर को रविवार होने के कारण सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी होगी।

Advertisement
Bank Holidays, Bank Holidays In December 2024
  • November 25, 2024 7:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: दिसंबर 2024 में बैंकों कर्मचारियों की लॉटरी लगने वाली है, क्योंकि उनकी खास अवसरों छुट्टियां रहेंगी।  महीने में कुल 17 दिन बैंकों की छुट्टियां निर्धारित हैं, जो विभिन्न राज्यों में त्योहारों के आधार पर होंगी। हालांकि इन छुट्टियों में दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार भी शामिल होंगे।

इस प्रकार रहेंगी छुटियां

बता दें 1 दिसंबर 2024 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे। 3 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व गोवा में मनाया जाएगा, इस दिन गोवा में बैंक बंद रहेंगे। 8 दिसंबर को रविवार होने के कारण सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी होगी। इसके बाद 10 दिसंबर 2024 को मानव अधिकार दिवस मनाया जाएगा और इस दिन सभी बैंक बंद रहेंगे। 11 दिसंबर को यूनिसेफ के जन्मदिन के मौके पर भी बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके साथ 14 दिसंबर को दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

इस तारीख को देशभर में सभी बैंक बंद

18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती पर चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे, जबकि 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस के कारण गोवा में बैंक बंद होंगे। 22 दिसंबर को रविवार होने के कारण बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। 24 दिसंबर को गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस और क्रिसमस ईव मनाया जाएगा, इस दिन मिजोरम, मेघालय, पंजाब और चंडीगढ़ में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे।

लगातार चार दिन की छुट्टी

26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे और क्वंजा मनाया जाएगा, इस दिन भी सभी बैंक बंद रहेंगे। 28 दिसंबर को चौथा शनिवार होने पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। 29 दिसंबर को रविवार होने के कारण बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी होगी। इसके अलावा 30 दिसंबर को तमु लोसर के अवसर पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे और 31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्वसंध्या के कारण मिजोरम में बैंक बंद होंगे।

ये भी पढ़ें: धड़ाम से गिरा सोने का भाव, बाजार में मची लूट, लोग बोले इतना सस्ता कैसे?

Advertisement