Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • LIC Jeevan Pragati Policy Plan: 12 से 45 साल की उम्र वाले पा सकते हैं एलआईसी जीवन प्रगति प्लान, पाएं अन्य जानकारी

LIC Jeevan Pragati Policy Plan: 12 से 45 साल की उम्र वाले पा सकते हैं एलआईसी जीवन प्रगति प्लान, पाएं अन्य जानकारी

LIC Jeevan Pragati Policy: 12 से 45 साल की उम्र के बीच कोई भी व्यक्ति 1.5 लाख रुपये की न्यूनतम राशि के लिए एलआईसी जीवन प्रगति योजना खरीदने का विकल्प चुन सकता है. इसकी बीमित राशि, प्रीमियम, अन्य विवरण जैसी अहम जानकारी आपको यहां मिल जाएगी.

Advertisement
LIC Jeevan Pragati Policy
  • April 4, 2019 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. LIC Jeevan Pragati Policy Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम, एलआईसी देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है जो अलग-अलग तरह के एंडोमेंट प्लान प्रदान करती है. एक एंडोमेंट प्लान जीवन कवर प्रदान करने वाले टर्म इंश्योरेंस प्लान की तरह नहीं बल्कि उसके विपरीत लाइफ कवर और बचत योजना का मिश्रण प्रदान करता है. एलआईसी द्वारा प्रदान किया गया एक ऐसा एंडोमेंट प्रोडक्ट जीवन प्रगति योजना है.

एलआईसी जीवन प्रगति योजना एक गैर-लिंक्ड, मुनाफे वाली योजना है जो एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in के अनुसार सुरक्षा और बचत का एक मिश्रण प्रदान करती है. यहां आपको एलआईसी की जीवन प्रगति नीति के बारे में सभी जानकारी मिलेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=RRs69nxe7vM

LIC Jeevan Pragati Policy:
– 12 से 45 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति रुपये की 1.5 लाख न्यूनतम राशि के लिए एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी खरीदने का विकल्प चुन सकता है. एलआईसी की वेबसाइट के अनुसार बीमित राशि की अधिकतम सीमा नहीं है.
– यह पॉलिसी 12 से 20 साल की अवधि के लिए है. एलआईसी जीवन प्रगति योजना खरीदने के लिए किसी व्यक्ति की अधिकतम आयु 45 वर्ष है और मैच्योरिटी आयु 65 वर्ष है.
– पॉलिसी की अवधि में वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक मोड पर प्रीमियम का नियमित रूप से भुगतान किया जा सकता है.
– यदि ग्रेस पीरियड के अंदर प्रीमियम का भुगतान नहीं किया जाता है तो पॉलिसी खत्म हो जाएगी. पहले बकाया प्रीमियम की तारीख से लगातार दो वर्षों की अवधि के भीतर इस नीति को दोबारा शुरू किया जा सकता है. हालांकि मैच्योरिटी की तारीख से पहले सभी बकाया प्रीमियम ब्याज सहित चुकाकर ही ये दोबारा शुरू होगी.
– बीमित व्यक्ति को बोनस के साथ बीमित राशि का भुगतान किया जाएगा. अंतिम अतिरिक्त बोनस तब दिया जाएगा यदि व्यक्ति जिंदा है और उसने अपने सभी प्रीमियम का भुगतान किया हुआ हो.
– एलआईसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु की स्थिति में कानूनी उत्तराधिकारियों/नामितों को इसका भुगतान किया जाएगा. ये तभी होगा यदि देय प्रीमियम का नियमित रूप से भुगतान किया गया हो.

Bank Online Fraud: बैंक से आ रही है कॉल, जानें कैसे इस नए तरीके से आपसे लूटे जा रहे हैं पैसे

Link Aadhaar Card with PAN Card Online: आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए आधार कार्ड नंबर देना अनिवार्य, इन बातों का रखें ध्यान

Tags

Advertisement