नई दिल्ली: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ग्राहकों के लिए कई तरह की बीमा योजनाएं चलाती है. एलाआईसी की इन्हीं पॉलिसी में से एक पॉलिसी है एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी- VI. एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी एक ऐसी पॉलिसी है जिसमें अगर आप आज पैसा जमा करते हैं तो कल से आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी. इस पॉलिसी को आमतौर पर 30 वर्ष से लेकर 85 वर्ष तक की आयु वाला ले सकता है. लेकिन एक विशेष कंडिशन के तहत इस पॉलिसी में 100 साल तक वाला व्यक्ति भी पैसा निवेश कर सकता है.
एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी- VI एक सिंगल प्रिमियम पॉलिसी है, मतलब इसमें आपको एक ही बार पैसा देना होता है. कम से कम प्रिमियम इसमें डेढ़ लाख रुपये है और ज्यादा से ज्याद पैसा डालने की कोई लिमिट नहीं है. एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी- VI के तहत पेंशन मिलने का प्रावधान मासिक, तीन महीने बाद, छह महीने बाद या फिर एक साल बाद है. एलआईसी ने अपनी वेबसाइट पर अपने जीवन काल के दौरान जीवनसाथी को देय पेंशन का 100 प्रतिशत का प्रावधान करने के लिए अपने ग्राहकों को पेंशन के विभिन्न विकल्प दिए हैं जो समान रूप से जीवन के लिए देय पेंशन का 100 प्रतिशत है.
LIC Jeevan Akshay Six Policy Plan Table No 189: एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी-6
एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी- VI के तहत पैसा निवेश करने वाले व्यक्ति को हर पांच साल में लिविंग सर्टिफिकेट दिखाना होगा. इस दैरान अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा.
इस साल भी एक्शन-थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर रोमांचक फिल्में और वेब सीरीज आने वाली…
अरशद का कहना है कि हमारी जमीन पर गाँव वालों के कब्ज़ा कर लिया है।…
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को ऑफर दिया…
ज्यादा फोन या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का यूज करना सही नहीं है. सोशल मीडिया का ज्यादा…
दान को सनातन धर्म में सर्वोत्तम पुण्य कर्म माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, गुप्त…
टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'छोटी सोनू' का किरदार निभाकर…