नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। इसके चलते अब इस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में एलआईसी की हिस्सेदारी बढ़कर 5 फीसदी से ज्यादा हो गई है. एलआईसी ने यह डील 57.36 रुपये की दर पर की है. यह डील क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए हुई है. पिछले महीने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने महानगर गैस लिमिटेड में बड़ी हिस्सेदारी बेची थी.
भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र में उसकी हिस्सेदारी अब बढ़कर 7.10 प्रतिशत हो गई है. पहले इस बैंक में LIC की 4.05 फीसदी हिस्सेदारी थी. बीमा कंपनी ने बैंक में करीब 3.376 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. LIC ने QIP के जरिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 25,96,86,663 इक्विटी शेयर खरीदे हैं। यह आवंटन बाजार नियामक सेबी के नियमों के तहत किया गया था.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र एक पब्लिक सेक्टर का बैंक है. यह ट्रेजरी, कॉर्पोरेट बैंकिंग, होलसेल बैंकिंग, रिटेल बैंकिंग और अन्य प्रकार के कार्य करता है. बैंक का market cap फिलहाल 40,859.53 करोड़ रुपये है. इससे पहले एलआईसी ने महानगर गैस लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी कम करने का फैसला किया था. LIC ने महानगर गैस में अपनी 2.091 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. अब इस कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 9.030 फीसदी से घटकर 6.939 फीसदी हो गई है. यह डील 12 से 26 सितंबर के बीच बेची गई.
शुक्रवार को LIC के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. इनमें बीएसई और एनएसई पर 3 रुपये से ज्यादा की तेजी देखी गई. वहीं, एनएसई पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर मामूली गिरावट के साथ 57.65 रुपये पर बंद हुआ. बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस डील से बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ-साथ एलआईसी के शेयर में भी मजबूती आ सकती है.
Also read…
कौन हैं ऐलिस कौशिक? जो बिग बॉस 18 में मचाएंगी तहलका, एक क्लिक पर जानें पूरी बात
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…