नई दिल्ली: जिंदगी में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता। अचानक से कोई बीमारी आ जाए या कोई हादसा हो जाए, तो इलाज पर भारी खर्चा हो सकता है। ऐसे में लोगों की जमापूंजी तक खत्म हो जाती है। इस आर्थिक बोझ से बचने के लिए ज्यादातर लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, जो मुश्किल समय में आपकी आर्थिक मदद करता है। लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान न रखा जाए, तो आपको नुकसान भी हो सकता है।
जब आप हेल्थ इंश्योरेंस ले रहे हों, तो सबसे पहले उसकी कवरेज को अच्छे से समझें। आपको यह जानना जरूरी है कि आपका इंश्योरेंस कितनी बीमारियों को कवर करेगा और क्या-क्या सुविधाएं देगा। अस्पताल में भर्ती होने पर कौन सी दवाइयां इंश्योरेंस कवर करेगा और किन दवाइयों के पैसे आपको खुद देने होंगे, यह पहले से जान लेना जरूरी है। अगर आप इन बातों को नजरअंदाज करते हैं, तो बाद में आपको परेशानी हो सकती है।
हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले उसकी सभी शर्तों और नियमों को ध्यान से पढ़ें। हो सकता है कि कोई महत्वपूर्ण जानकारी आपको न बताई गई हो, लेकिन वह टर्म्स और कंडीशंस में लिखी हो। अगर आप उसे नजरअंदाज कर देंगे, तो बाद में आपको मुश्किलें आ सकती हैं।
जब भी आप हेल्थ इंश्योरेंस लें, तो कंपनी को अपने मेडिकल रिकॉर्ड की सही जानकारी दें। अगर आपने गलत जानकारी दी और इलाज के बाद क्लेम करते वक्त कंपनी को इसका पता चला, तो कंपनी आपका क्लेम रद्द कर सकती है। इससे आपकी परेशानी और बढ़ सकती है।
हेल्थ इंश्योरेंस देने वाली कई कंपनियां बाजार में मौजूद हैं। इसलिए किसी भी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को लेने से पहले कम से कम तीन-चार कंपनियों के प्लान्स को अच्छे से कंपेयर करें। उनकी पॉलिसीज को समझें और फिर अपने लिए सही प्लान चुनें। यह आपके लिए बेहतर साबित होगा। इन बातों का ध्यान रखकर आप सही हेल्थ इंश्योरेंस चुन सकते हैं और भविष्य में आने वाली मुश्किलों से बच सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सेकेंड AC से सस्ता हो सकता है फ्लाइट का किराया, जेट ईंधन की कीमतों में आई भारी गिरावट
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश का आर्थिक संकट गहराया, पाकिस्तान की तरह कर्ज के लिए लगा रहा है गुहार
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…