नई दिल्ली: जिंदगी में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता। अचानक से कोई बीमारी आ जाए या कोई हादसा हो जाए, तो इलाज पर भारी खर्चा हो सकता है। ऐसे में लोगों की जमापूंजी तक खत्म हो जाती है। इस आर्थिक बोझ से बचने के लिए ज्यादातर लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, जो मुश्किल समय में आपकी आर्थिक मदद करता है। लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान न रखा जाए, तो आपको नुकसान भी हो सकता है।
जब आप हेल्थ इंश्योरेंस ले रहे हों, तो सबसे पहले उसकी कवरेज को अच्छे से समझें। आपको यह जानना जरूरी है कि आपका इंश्योरेंस कितनी बीमारियों को कवर करेगा और क्या-क्या सुविधाएं देगा। अस्पताल में भर्ती होने पर कौन सी दवाइयां इंश्योरेंस कवर करेगा और किन दवाइयों के पैसे आपको खुद देने होंगे, यह पहले से जान लेना जरूरी है। अगर आप इन बातों को नजरअंदाज करते हैं, तो बाद में आपको परेशानी हो सकती है।
हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले उसकी सभी शर्तों और नियमों को ध्यान से पढ़ें। हो सकता है कि कोई महत्वपूर्ण जानकारी आपको न बताई गई हो, लेकिन वह टर्म्स और कंडीशंस में लिखी हो। अगर आप उसे नजरअंदाज कर देंगे, तो बाद में आपको मुश्किलें आ सकती हैं।
जब भी आप हेल्थ इंश्योरेंस लें, तो कंपनी को अपने मेडिकल रिकॉर्ड की सही जानकारी दें। अगर आपने गलत जानकारी दी और इलाज के बाद क्लेम करते वक्त कंपनी को इसका पता चला, तो कंपनी आपका क्लेम रद्द कर सकती है। इससे आपकी परेशानी और बढ़ सकती है।
हेल्थ इंश्योरेंस देने वाली कई कंपनियां बाजार में मौजूद हैं। इसलिए किसी भी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को लेने से पहले कम से कम तीन-चार कंपनियों के प्लान्स को अच्छे से कंपेयर करें। उनकी पॉलिसीज को समझें और फिर अपने लिए सही प्लान चुनें। यह आपके लिए बेहतर साबित होगा। इन बातों का ध्यान रखकर आप सही हेल्थ इंश्योरेंस चुन सकते हैं और भविष्य में आने वाली मुश्किलों से बच सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सेकेंड AC से सस्ता हो सकता है फ्लाइट का किराया, जेट ईंधन की कीमतों में आई भारी गिरावट
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश का आर्थिक संकट गहराया, पाकिस्तान की तरह कर्ज के लिए लगा रहा है गुहार
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…