Jio new year Plan: जियो का हैप्पी न्यू ईयर प्लान लांच, नए प्लान से बचेंगे 239 रूपये

Jio new year Plan: नई दिल्ली. Jio new year Plan: मुकेश अम्बानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपना हैप्पी न्यू ईयर धन धना धन प्लान लांच कर दिया है. इस प्लान के तहत अब 1 जनवरी को रिचार्ज करवाने वालों के लिए बम्पर ऑफर है, अब उन्हें 1 तारीख को रिचार्ज करवाने के बाद पूरे […]

Advertisement
Jio new year Plan: जियो का हैप्पी न्यू ईयर प्लान लांच, नए प्लान से बचेंगे 239 रूपये

Aanchal Pandey

  • December 25, 2021 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Jio new year Plan:

नई दिल्ली. Jio new year Plan: मुकेश अम्बानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपना हैप्पी न्यू ईयर धन धना धन प्लान लांच कर दिया है. इस प्लान के तहत अब 1 जनवरी को रिचार्ज करवाने वालों के लिए बम्पर ऑफर है, अब उन्हें 1 तारीख को रिचार्ज करवाने के बाद पूरे साल रिचार्ज नहीं करवाना नहीं करवाना पड़ेगा. हैप्पी न्यू प्लान के तहत जियो ने अपने 2545 रुपए प्लान की अवधि 29 दिनों के लिए और बढ़ा दी है, जिससे 2545 का रिचार्ज करवाने वालों को पूरे 2022 रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा.

क्या है जियो नई ईयर प्लान

मुकेश अम्बानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए जियो हैप्पी नई ईयर प्लान लांच कर दिया है. इस नए प्लान के लिए जियो ने अपने 2545 के पुराने प्लान में कुछ बदलाव किए हैं. जियो ने अपने हैप्पी न्यू ईयर प्लान 2545 रुपए की अवधि 29 दिनों के लिए और बढ़ा दी है, जिससे 2545 का रिचार्ज करवाने वालों को पूरे 2022 रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा. पहले इस प्लान के तहत 336 दिनों की वैलिडिटी दी गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 365 दिनों तक कर दिया गया है.

फ्री वॉइस कालिंग और SMS

जियो के हैप्पी नई ईयर प्लान के तहत यूज़र को 1.5GB डेटा दिया जाएगा यानी कुल 504GB डेटा एक साल के लिए दिया जाएगा. दैनिक वैलिडिटी खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी. इसके साथ ही इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 फ्री SMS का ऑफर भी दिया जा रहा है.

ग्राहक के बचेंगे 239 रूपये

जियो के हैप्पी न्यू ईयर प्लान के लिए 2545 रुपए की अवधि 29 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई है. पहले इस प्लान के तहत 336 दिनों की वैलिडिटी दी गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 365 दिनों तक कर दिया गया है. गौरतलब है कि जियो के 28 दिनों के प्लान की कीमत 239 रूपये है, लेकिन हैप्पी न्यू ईयर प्लान के तहत ग्राहकों को एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने पड़ेंगे जिससे उनके 239 रूपये बचेंग.

यह भी पढ़ें:

PM Modi Addresses nation on Omicron: 15-18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से लगेगी वैक्सीन, पीएम का ऐलान

Advertisement