Jio Airtel Vodafone Idea Tariff Hike: इन टिप्स की मदद से बचें रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के महंगे प्लान्स से, जानें

Jio Airtel Vodafone Idea Tariff Hike, JIO Airtel Vodafone Idea ke Mehenge Plan se Kasie Bachein: रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया कल यानि 3 दिसंबर से अपने प्लान्स महंगे करने जा रहा है. रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और बीएसएनएल जैसे टेलिकॉम ऑपरेटर्स भारत में 60 करोड़ से अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल कॉल, इंटरनेट शुल्क में बढ़ोतरी करने के लिए तैयार हैं. मोबाइल टैरिफ 3 दिसंबर से बढ़ने की संभावना है. हाल ही में दूरसंचार कंपनियों की टैरिफ बढ़ाने की घोषणा ने हजारों ग्राहकों को परेशान कर दिया है. ऐसे ग्राहक जो इस समस्या से बचना चाहते हैं वो इन टिप्स की मदद से बढ़े हुए प्लान्स से बच सकते हैं.

Advertisement
Jio Airtel Vodafone Idea Tariff Hike: इन टिप्स की मदद से बचें रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के महंगे प्लान्स से, जानें

Aanchal Pandey

  • December 2, 2019 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स के लिए हाल ही में एक बड़ी घोषणा की गई कि तीनों प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी- रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल 3 दिसंबर से 40-50 प्रतिशत ज्यादा दरों के साथ प्री-पेड टैरिफ प्लान लेकर आएंगे. यानि की पहले दिए जा रहे टैरिफ प्लान को 40-50 प्रतिशत महंगा किया गया है. यह मोबाइल कॉल और इंटरनेट शुल्क वृद्धि भारत में 60 करोड़ से अधिक मोबाइल ग्राहकों को प्रभावित करेगा. वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के नए शुल्क 3 दिसंबर से लागू होंगे, रिलायंस जियो के नए प्लान मासिक प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 6 दिसंबर से प्रभावी होंगे. हालांकि रिलायंस जियो और एयरटेल ग्राहकों को एक फायदा भी मिलेगा क्योंकि दोनों टेलीकॉम उपयोगकर्ताओं को कई योजनाओं का लाभ मिलेगा. इसी के जरिए ग्राहक महंगे प्लान से भी बच सकते हैं.

कैसे बचे महंगा प्लान्स से
यदि ग्राहक के पास 448 रुपये का प्लान फोन में चल रहा है. तो वर्तमान प्लान के खत्म होने से दो दिन पहले ही 399 रुपये का नया प्लान खरीद लें. इससे 399 रुपये का प्लान आपके टैरिफ में जुड़ तो जाएगा लेकिन वो शुरू दो दिन बाद ही होगा. इससे ग्राहक आसानी से टैरिफ बढ़ोतरी से बच सकते हैं. नीचे जानें कैसे अलग-अलग कंपनियों के प्लान्स से कैसे फायदा पाएं. नीचे दिए प्लान्स की मदद से बार-बार महंगे प्लान्स खरीदने का नुकसान नहीं उठाना होगा.

रिलायंस जियो
माई जियो ऐप या जियो वेबसाइट से लंबे प्रीपेड प्लान्स के साथ रिचार्ज करें और क्योंकि इसमें ग्राहकों के लिए विभिन्न विकल्प हैं. इस प्लान के साथ रिचार्ज करते ही, पैक माई जियो ऐप में दिखाई देता है और पुराने प्लान में जुड़ जाता है. मौजूदा प्लान की वैधता समाप्त होने के बाद आप नए प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं.

एयरटेल
ग्राहक किसी भी अनलिमिटेड प्रीपेड कॉम्बो प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं. ये 199 रुपये, 299 रुपये, 399 रुपये, 499 रुपये, 1699 रुपये और ऐसा कोई भी प्लान हो सकता है. हालांकि ये 90 दिनों या 180 दिनों की लंबी वैधता वाले प्लान के साथ रिचार्ज करना होगा.

वोडाफोन
ग्राहक 999 रुपये के प्रीपेड प्लान चुनें जो 365 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें कंपनी ग्राहकों को पूरी वैधता अवधि के लिए 12जीबी डेटा प्रदान करता है. यह प्लान 365 दिनों के लिए 3600 एसएमएस के साथ असीमित कॉलिंग लाभ भी प्रदान करता है.

Also read, ये भी पढ़ें: Jio Airtel Vodafone Idea Tariff Hike: रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान्स 40 प्रतिशत महंगे होंगे

Vodafone Idea Airtel Jio Tariffs Rates: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आईडिया बढ़ाएंगी 20 प्रतिशत तक टैरिफ

Government on Telecom Spectrum Payment: दूरसंचार क्षेत्र को सरकार ने दी राहत, स्पेक्ट्रम भुगतान करने के लिए दो साल की दी मोहलत

Jio Fiber Platinum 3999 Plan: रिलायंस जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड लॉन्च, 3999 रुपए के प्लैटिनम पैक में मिलेगी फ्री कॉल, इंटरनेट और 32 इंच का HD टीवी

Tags

Advertisement