नई दिल्ली. देश भर में करवाचौथ के मौके पर सोने और सोने से बने गहनों की बिक्री के सारे रिकॉर्ड टूट गए, बीते दिन लगभग तीन हजार करोड़ के सोने के आभूषण बिक गए, ये पिछले साल के मुकाबले 3400 रुपये ज्यादा महंगा है यानी इस साल 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की सेल हुई है.
वहीं, कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं देश के छोटे ज्वेलर्स के संगठन आल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन (एआईजेजीएफ) ने इस संबंध में एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि देश भर के ज्वेलरी व्यापारियों को करवा चौथ पर एक बेहतर व्यापार का बड़ा अवसर मिला है, भारतीय परंपरा के मुताबिक नवंबर महीने से शुरू होने वाले शादियों के लिए भी सोने के गहनों आदि की बुकिंग भी अभी से ही शुरू हो गई है.
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि देश भर में सोने और सोने के आभूषणों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है.
पिछले साल के करवाचौथ पर्व के मुकाबले सोना 3400 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है, लेकिन चांदी 11 हजार रुपये किलो सस्ती है. इस समय राजधानी में 24 कैरट सोने के दाम 52 हजार रुपये और 22 कैरट सोना 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चांदी 59 हजार रुपये प्रति किलो है. जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भू-राजनीतिक उतार-चढ़ाव को देखते हुए आने वाले समय में सोने के दामों में वृद्धि की संभावना है. अब तो त्योहारी सीज़न की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में दिवाली, धनतेरस में सोने की बिक्री और ज्यादा बढ़ सकती है. ऐसे में, अभी से ही लोगों ने सोने की खरीदारी शुरू कर दी है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…