नई दिल्ली. जेट एयरवेज ने मंगलवार को कहा कि उसके उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य वित्तीय अधिकारी अमित अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. एयरलाइन ने कहा कि अमित अग्रवाल ने निजी कारणों के चलते पद छोड़ दिया. जेट एयरवेज के शेयरों में मंगलवार को 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. अमित अग्रवाल का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब एयरलाइन 1.2 बिलियन डॉलर से अधिक के कर्ज से जूझ रही है और सप्लायरों, पायलटों और तेल कंपनियों पर कंपनी का बकाया है.
कंपनी के उधारदाताओं ने एयरलाइन में एक नियंत्रित हिस्सेदारी ली है और वर्तमान में अपने बकाया की वसूली के लिए एक हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया में हैं. 13 मई को अमित अग्रवाल के इस्तीफे का असर हुआ. इस बारे में जानकारी कंपनी की ओर से दी गई. हालांकि जेट एयरवेज ने अमित अग्रवाल की जगह किसी और को पद देने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
अमित अग्रवाल 2015 में जेट एयरवेज के साथ मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में शामिल हुए थे. उनके इस्तीफे के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर जेट एयरवेज का शेयर 12.44 प्रतिशत घटकर 139.45 रुपये के मुकाबले 122.10 रुपये हो गया है. सुबह 10:16 बजे तक जेट एयरवेज के शेयर 10.33 प्रतिशत कम पर 125.05 रुपये पर था.
जेट एयरवेज के बंद होने की वजह से हजारों कर्मचारियों को नौकरी गंवानी पड़ी. जेट की हिस्सेदारी खरीदने से भी कंपनियां परहेज कर रही हैं. हालांकि जेट के ही अंतरराष्ट्रीय सहयोगी एतिहाद ने हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है. एतिहाद ने कहा है कि वह जेट में 1700 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है. एतिहाद ने जेट की उधारी चुकाने के बारे में कोई वादा नहीं किया है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में…
बाबा वंगा के एआई संस्करण 2025 में डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन, पश्चिम एशिया के…
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने…
आजकल स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दी जा रही है, जिससे बार-बार चार्ज करने की जरूरत…
टीना अपनी मां के साथ पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं, इस दौरान उन्होंने पीरियड्स के दौरान…
डिजिटल युग में साइबर अपराधी लगातार नए-नए तरीके ईजाद कर लोगों को ठग रहे हैं।…