व्यापार

जापान के सबसे बड़े बैंक की नजर अब Yes Bank पर, अगले हफ्ते CEO की RBI गवर्नर से मुलाकात

नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) की हिस्सेदारी को लेकर बड़ा खेल शुरू हो चुका है। खबरें आ रही हैं कि जापान का सबसे बड़ा बैंक, *सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC), यस बैंक पर 5 अरब डॉलर का दांव लगाने की तैयारी कर रहा है। यह दांव बैंक के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। एसएमबीसी के चीफ अकीहीरो फुकुतोमे (Akihiro Fukutome) अगले हफ्ते भारत आ रहे हैं और इस दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

यस बैंक की हिस्सेदारी पर बड़ी डील

अकीहीरो फुकुतोमे ने हाल ही में सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन के ग्लोबल सीईओ का पद संभाला है, और यह उनका भारत का पहला दौरा होगा। खबरों के मुताबिक, वह यस बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन के साथ आ रहे हैं। एसएमबीसी ने यस बैंक के बारे में डिटेल भी मांगी है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बातचीत किस दिशा में जाती है।

SBI बेचना चाहता है हिस्सा

देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), के पास यस बैंक में 23.99 फीसदी हिस्सेदारी है। एसबीआई ने 2020 में डूबते हुए यस बैंक को बचाने के लिए 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी, लेकिन अब वह अपनी बाकी की हिस्सेदारी भी बेचना चाहता है। जुलाई में आरबीआई ने यस बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी थी, जो कि एक अनूठा निर्णय था क्योंकि आरबीआई ने घरेलू बैंकों में प्रमोटर की हिस्सेदारी पर 26 फीसदी की लिमिट लगाई हुई है।

अन्य बड़े खिलाड़ी भी हैं रेस में

यस बैंक की हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में केवल एसएमबीसी ही नहीं, बल्कि जापान का मिजूहो बैंक (Mizuho Bank) और यूएई का एनबीडी (NBD) भी शामिल हैं। मिजूहो बैंक 20 से 24 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहा है। एसबीआई के अलावा एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एलआईसी भी यस बैंक में बड़े हिस्सेदार हैं।

क्या होगा यस बैंक का भविष्य?

एसएमबीसी ने जेपी मॉर्गन को इस अधिग्रहण के लिए फाइनेंशियल एडवाइजर और जे सागर को लीगल एडवाइजर नियुक्त किया है। यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में यस बैंक का भविष्य किस दिशा में जाता है। क्या यस बैंक में यह बड़ा निवेश होगा? क्या एसएमबीसी इसे अपनी झोली में डाल पाएगा या फिर कोई और इसे खरीदने में सफल होगा? अब सबकी नजरें इस बड़े खेल पर टिकी हुई हैं।’

 

ये भी पढ़ें: सेबी की निवेशकों से अपील, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के भ्रम में न फंसें, घबराने की जरूरत नहीं

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार: वित्त वर्ष 2025 में LIC का 1.30 लाख करोड़ निवेश करने का दाव

Anjali Singh

Recent Posts

संभल में 209 हिन्दुओं की हत्या हुई, UP विधानसभा में दिखा योगी का रौद्र रूप, विपक्ष का सुनाई खरी-खरी

सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…

2 minutes ago

सुहागरात पर दुल्हन ने रचा षड्यंत्र, पति को दिया ऐसा झटका, सीधा पहुंचा अस्पताल

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…

9 minutes ago

घूमने जाते समय ऑनलाइन होटल या रूम बुकिंग से पहले रखें इन बातों का ध्यान

आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…

12 minutes ago

ट्रेन के ड‍िब्‍बे में धमकी देकर शख्स ने किया खुद को बंद, अपने ऊपर छिड़का पेट्रोल, फ‍िर…

यूपी के ब‍िजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…

16 minutes ago

राजा भैया ने फिर बदला पाला, संभल और कुंदरकी पर ऐसा सुनाया, सन्न रह गये सपा विधायक!

प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा संभल में मस्जिद का सर्वे कोर्ट…

34 minutes ago