नई दिल्ली: असेसमेंट ईयर 2024-25 और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख करीब आ गई है. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई, 2024 है. सभी को इस आखिर तारीख से पहले ITR दाखिल करना आवश्यक है. वरना उन्हें बाद में आपको पेनल्टी देनी पड़ सकती है. वहीं आयकर विभाग की तरफ से साफ़ तौर से कह दिया गया है कि आईटीआर फाइलिंग की लास्ट डेट कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा।
आयकर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि अभी तक 5 करोड़ आईटीआर फाइल की जा चुकी है जिसके लिए विभाग ने तक करदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. जानकारी के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले की तुलना में इस साल 26 जुलाई तक असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए 5 करोड़ से ज़्यादा आईटीआर फाइल किए गए है. 26 जुलाई को 28 लाख से अधिक आईटीआर फाइल किए गए हैं.
आयकर विभाग ने सोशल मीडिया पर फ़ैल रही फ़र्ज़ी खबरों को भी ख़ारिज किया है. बात दें, सोशल मीडिया पर एक फ़र्ज़ी वीडियो के ज़रिए यह जानकारी प्रसारित की जा रही थी कि आईटीआर फाइल करने की आखिर तारीख 31 अगस्त है. इस पर विभाग ने लिखा करदाताओं को यह सूचित किया जाता है कि इनकमटैक्सइंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करें और फ़र्ज़ी खबरों पर यकीन न करे. वहीं इस वर्ष आईटी रिटर्न भरने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए आईटी कंपनी ने इंफोसिस के साथ साझेदारी की है.
यह भी पढ़ें: Stock Market Holidays: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, जानें कब हैं छुट्टियां?
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…