मुंबई, रिलायंस ग्रुप के मुखिया अनिल अंबानी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, ताजा मामले में अनिल अंबानी को आयकर विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है. यह नोटिस ब्लैक मनी लॉ के तहत कथित रूप से 420 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी से जुड़ा है, अनिल अम्बानी पर 420 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह टैक्स स्विट्जरलैंड के दो बैंक खातों में रखे गए 814 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
आयकर विभाग का आरोप है कि अनिल अंबानी ने जानबूझकर टैक्स नहीं चुकाया है, आयकर विभाग के आरोप के मुताबिक अनिल अंबानी ने जानबूझकर विदेश में बैंक खातों और वित्तीय हितों का ब्योरा कर अधिकारियों को नहीं दिया. आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के आरोपों पर अनिल अंबानी से 31 अगस्त तक जवाब मांगा है. हालांकि, अनिल अंबानी या रिलायंस ग्रुप की ओर से इस मसले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
आयकर विभाग ने कहा कि अनिल अंबानी के खिलाफ काला धन (अघोषित विदेशी आय और संपत्ति) कर अधिरोपण अधिनियम 2015 की धारा 50 और 51 के तहत मुकदमा चलाने के मामला बनता ही, इसमें जुर्माने के साथ अधिकतम 10 साल की सजा सुनाई जा सकती है.
आयकर विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस के मुताबिक टैक्स अधिकारियों ने पाया कि अंबानी बहामास स्थित इकाई डॉयमंड ट्रस्ट और एक अन्य कंपनी नार्दर्न एटलांटिक ट्रेडिंग अनलिमिटेड (एनएटीयू) में आर्थिक योगदानकर्ता के साथ-साथ लाभार्थी मालिक भी है, बता दें एनएटीयू का गठन ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड (बीवीआई) में किया गया था. अब देखना है इस मामले में अनिल अंबानी क्या जवाब देते हैं.
सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…