घर को मच्छरों से बचाने के लिए बाजार में आया 'आयरन डोम'? आनंद महिंद्रा का पोस्ट हुआ वायरल 'Iron Dome' launched in market to protect house from mosquitoes? Anand Mahindra's post went viral
नई दिल्ली: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया की दुनिया में काफी सक्रिय हैं। यही वजह है कि उनके द्वारा शेयर की गई चीजें लोगों को इतनी पसंद आती हैं और ये चीजें इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाती हैं. उनके पोस्ट न सिर्फ मोटिवेशनल होते हैं बल्कि बेहद क्रिएटिव भी होते हैं. ऐसा ही एक पोस्ट उन्होंने इन दिनों लोगों के बीच शेयर किया है. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
हम सभी जानते हैं कि खतरनाक मच्छरों के काटने से न केवल डेंगू बल्कि मलेरिया, पीला बुखार, चिकनगुनिया, एन्सेफलाइटिस जैसी अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं. यही कारण है कि इससे बचने के लिए हम तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं ताकि हम मच्छरों से बच सकें. हालांकि, इन दिनों आनंद महिंद्रा ने इसे रोकने के लिए एक ऐसी मशीन का वीडियो शेयर किया है. जो मच्छरों के लिए ‘आयरन डोम लाया है. इसे लेकर आनंद महिंद्रा ने दावा किया है कि यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मच्छरों का पता लगाने और उन्हें मारने का काम करता है.
With dengue on the rise in Mumbai, I’m trying to figure out how to acquire this miniature cannon, invented by a Chinese man, which can seek out & destroy mosquitoes!
An Iron Dome for your Home…
— anand mahindra (@anandmahindra) August 24, 2024
वीडियो में दिख रहा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट रिमोट कंट्रोल कार जैसा दिखता है.इस डिवाइस की मदद से घर में छिपे मच्छरों को आसानी से भगाया जा सकता है. यही कारण है कि महिंद्रा इस डिवाइस को आयरन डोम कह रही है. उन्होंने कहा कि एक चीनी आदमी द्वारा आविष्कार की गई यह छोटी तोप मच्छरों को ढूंढकर नष्ट कर सकती है. यह आपके घरों के लिए आयरन डोम की तरह काम करेगा.
इस वीडियो को X पर शेयर किए जाने के बाद 8 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यह वाकई आयरन डोम की तरह काम कर रहा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘यह डिवाइस असरदार है लेकिन महंगी होगी.’ अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.
Also read…
बिग बॉस 18 में नजर आएंगी सलमान खान की EX गर्लफ्रेंड? पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन
बलूचिस्तान में यात्री बस पर आतंकी हमला, 23 लोगों को गोलियों से भूना