Advertisement

शराब बनाने वाली कंपनी का IPO आज खुला, GMP दे रहा है अच्छी कमाई के संकेत

नई दिल्ली: शराब बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का आईपीओ खुल गया है। इसके जरिए कंपनी बाजार से 1500 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है। अगर आप किसी शराब निर्माता कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का आईपीओ […]

Advertisement
शराब बनाने वाली कंपनी का IPO आज खुला, GMP दे रहा है अच्छी कमाई के संकेत
  • June 25, 2024 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: शराब बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का आईपीओ खुल गया है। इसके जरिए कंपनी बाजार से 1500 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है।

अगर आप किसी शराब निर्माता कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का आईपीओ आज ग्राहकों के लिए खुल गया है। कंपनी इस IPO के द्वारा 1500 करोड़ रुपये की रकम इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. आईपीओ खुलने के साथ ही ग्रे मार्केट में भी अच्छी कमाई के संकेत मिल रहे हैं। अगर आप भी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको इसकी डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।

कितनी तय हुई कीमत?

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 267 रुपये से 281 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। कंपनी ने इन शेयरों का लॉट साइज 53 शेयर तय किया है। ऐसे में खुदरा इन्वेस्टर्स एक बार में 53 शेयरों का एक लॉट यानी कुल न्यूनतम निवेश 14,893 रुपये का निवेश कर सकते हैं। जबकि खुदरा निवेशक एक बार में अधिकतम 13 लॉट यानी 689 शेयरों पर बोली लगा सकते हैं. ऐसे में एक बार में अधिकतम 1,93,609 रुपये का निवेश किया जा सकता है। इस आईपीओ में कंपनी ने फ्रेश ऑफर के जरिए 1,000 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल के जरिए 500 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए हैं। कंपनी कर्मचारियों को प्रति शेयर 26 रुपये का डिस्काउंट दे रही है.

जानिए IPO की पूरी जानकारी

आईपीओ खुलने की तारीख- 25 जून 2024
आईपीओ बंद होने की तारीख- 27 जून 2024
शेयरों का मूल्य दायरा – 267 रुपये से 281 रुपये प्रति शेयर।
IPO के जरिए इकट्ठा करने वाली रकम- 1500 करोड़ रुपये
शेयरों का आवंटन- 28 जून 2024
असफल निवेशकों को 1 जुलाई 2024 को रिफंड मिलेगा
शेयर 1 जुलाई को डीमैट अकाउंट में जमा कर दिए जाएंगे
शेयरों की लिस्टिंग 2 जुलाई 2024 को बीएसई और एनएसई पर होगी।

इस आईपीओ में कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 30 फीसदी शेयर आरक्षित रखे हैं. 20 फीसदी शेयर क्यूआईबी निवेशकों के लिए, 15 फीसदी शेयर एनआईआई के लिए, 35 फीसदी शेयर खुदरा इन्वेस्टर्स के लिए और 0.22 फीसदी शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इन्वेस्टर्स के जरिए 449.10 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं.

ग्रे मार्केट में कैसे हैं हालात?

आज खुले इस आईपीओ को दोपहर 12 बजे तक इन्वेस्टर्स द्वारा 0.18 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। आईपीओ को एंकर निवेशकों द्वारा 1 गुना, एनआईआई द्वारा 0.23 गुना, खुदरा निवेशकों द्वारा 0.26 गुना और कर्मचारियों द्वारा 0.98 गुना सब्सक्राइब किया गया था। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों से अच्छी कमाई के संकेत मिल रहे हैं। इन्वेस्टरगेन.कॉम के मुताबिक, कंपनी के शेयर 80 रुपये के GMP मतलब 28.47% प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. अगर लिस्टिंग के दिन तक कंपनी के शेयरों का यही हाल रहा तो इसकी लिस्टिंग 361 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है.

Also read..इस दिन सिनेमाघरों में लगेगी कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, एक्ट्रेस ने शेयर किया नया पोस्टर

Advertisement