निवेशक मायूस, Wilmar मजबूत… अडानी ग्रुप के तीन शेयर लुढ़के

नई दिल्ली : अड़ानी ग्रुप के शेयरों में दिनभर हरियाली के बाद एक बार फिर से शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. दोपहर के बाद तीन शेयरों में फिर से लोअर सर्किट लग गए. जिन शेयरों में भारी गिरावट दिख रही है उनमें अडानी पावर, अडानी टोटल गैस और अडानी ग्रीन है. इन […]

Advertisement
निवेशक मायूस, Wilmar मजबूत…  अडानी ग्रुप के तीन शेयर लुढ़के

Vivek Kumar Roy

  • February 7, 2023 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अड़ानी ग्रुप के शेयरों में दिनभर हरियाली के बाद एक बार फिर से शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. दोपहर के बाद तीन शेयरों में फिर से लोअर सर्किट लग गए. जिन शेयरों में भारी गिरावट दिख रही है उनमें अडानी पावर, अडानी टोटल गैस और अडानी ग्रीन है. इन तीनों शेयरों में 5 फीसदी के लोअर सर्किट लग गए है. आज जब मार्केट खुला तो अडानी ग्रुप के शेयरों में थोड़ा सुधार देखने को मिला था. लेकिन शाम होते-होते एक बार फिर से शेयर गिरने लगे.

क्या होता है लोअर सर्किट

जब इंडेक्स में किसी दिन शेयर का सबसे निचला स्तर आ जाता है तो इस गिरावट से निवेशकों को बचाने के लिए एक इंवेस्टर प्रोटेक्शन मूव के तहत लोअर सर्किट लगाया जा सकता है. जिस दिन बाजार 10,15 और 20 फीसदी तक गिर जाता है तो इसके जलते उस दिन बाजार में लोअर सर्किट लगाया जाता है.

अडानी ग्रुप को हुआ नुकसान

हालांकि इस दौरान अड़ानी ग्रुप के शेयर लगातार गिर रहे है. दोपहर 2 बजे के बाद सेंसेक्स 160 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. जबकि वहीं निफ्टी में 35 अंकों का दबाव है. इस गिरावट के बीच अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट के शेयरों में तेजी कायम है. वहीं अडानी विलमर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है.

कई शेयरों में लगा लोअर सर्किट

फिलहाल अडानी पॉवर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगने के बाद शेयर गिरकर 173.25 रूपये पर पहुंच गया है. जबकि अडानी ग्रीन में 5 फीसदी गिरकर 844 रुपये पहुंच गया है.वहीं अडानी टोटल गैस 5 फीसदी सर्किट के साथ 1464 रूपये पर आ गया है.

कई शेयरों में तेजी

अडानी विल्मर में आज कुछ तेजी देखने को मिली. ये स्टॉक 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 398.90 रूपये पर ट्रेड कर रहे है. ये स्टॉक सुबह 360.95 रूपये पर खुला और 398.90 रूपये के इंट्राडे पर पहुंचा. वहीं सोमवरा के ये स्टॉक 379.75 रूपये पर बंद हुआ.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement