नई दिल्ली: आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई सेंसेक्स फिलहाल 450 अंक की बढ़त के साथ और एनएसई निफ्टी 150 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार में इस तेजी की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिले सकारात्मक संकेत हैं.
बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 24 शेयर जोरदार बढ़त पर रहे, जबकि छह शेयर गिरावट पर रहे. महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे थे. गिरने वाले शेयरों की बात करें तो पावर ग्रिड, हिंदकोपर, एशियन पेंट्स के शेयरों में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई. एनएसई निफ्टी के शीर्ष 50 शेयरों में से 38 शेयर बढ़त पर थे, जबकि 13 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे. कल ऑल टाइम लो पर रुपया पहुंचने के बाद आज रिकवरी मोड पर है. रुपया आज 13 पैसे मजबूत हुआ है और इसमें तेजी का रुख दिख रहा है.
क्यों आई हरियाली?
बाजार में आज आई तेजी के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में जबरदस्त उछाल आया है. ऐसे में निवेशकों ने भी एक बार में मोटी कमाई की है. बाजार के इस बदले हुए मूड की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बदला रुख है. ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को फिलहाल रोक दिया है. उनके इस फैसले से एशियाई बाजारों में उत्साह लौट आया है. विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप का यह कदम इस बात का संकेत है कि व्यापार युद्ध टल सकता है. शेयर बाजारों ने इस संकेत को सकारात्मक अर्थ में लिया है.
लार्ज कैप- संवर्धन मदरसन के शेयर आज 7 फीसदी, डिवी लैब्स के शेयर 5 फीसदी और एचएएल के शेयर 4 फीसदी चढ़े.
मिड कैप- एनएलसी इंडिया के शेयर 10 फीसदी, सुंदरम फाइनेंस के शेयर 5.30 फीसदी और इंडियन बैंक के शेयर 4.31 फीसदी चढ़े.
स्मॉल कैप- कैस्ट्रोल इंडिया के शेयर 8.44 फीसदी, हिंदुस्तान कॉपर के शेयर 4.14 फीसदी और एनसीसी के शेयर 4.17 फीसदी चढ़े.
Also read…