Investment Plan: एसआईपी के माध्यम से जमा करें 10 हजार रुपए माह, तीन साल में तैयार होगा….

नई दिल्ली: अगर आप व्यवस्थित निवेश में भरोसा रखते हैं तो थोड़ा बड़ा निवेश करके बहुत कम समय में भी आप अपने काम के लिए अधिक पैसे जमा कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि इस प्रकार के निवेश करने से आपका विदेश की ट्रिप का सपना भी पूरा हो सकता है. हालांकि एसआईपी की सहायता से आप लंबे समय में निवेश किए गए पैसों से इसके मुकाबले कई गुना अधिक पैस बना सकते हैं।

अगर आप किसी खास प्लान के लिए पैसे निवेश कर रहे हैं तो एसआईपी कैलकुलेटर का प्रयोग करके यह मालूम कर सकते हैं कितने पैसे निवेश करने से कितनी जल्दी और कितना फायदा मिलेगा. इससे आपको अपना गोल प्लान करने में सहाया मिलेगी. ऐसे में अगर आपा कोई बाइक खरीदने या फिर फॉरेन ट्रिप का प्लान बनाया है तो आप दस हजार रुपए की माह की एसआईपी तीन साल के लिए कर सकते हैं. यह समय काफी कम होता है और इस दौरान आपको अच्छा रिटर्न मिल जाता है।

हालांकि आप अपनी एसआईपी को जितने लंबे समय के लिए निवेश करते हैं उतना ही ज्यादा फायदा होने का चांस हो जाता है. एसआईपी कैलकुलेटर का प्रयोग करके आप भी अपने लिए जरूरी फंड इकट्ठा करने का समय पता कर सकते हैं. आपको बता दें कि आप अगर हर महीने में दस हजार रुपए निवेश करते हैं तो इस हिसाब से आपका एक साल में कुल इनवेस्टमेंट एक लाख बीस हजार रुपए का होगा. वहीं अगर आप तीन साल तक पैसे निवेश करते रहते हैं तो आपका बैलेंस बढ़कर 3 लाख 60 हजार रुपए तक पहुंच जाएगा।

Tags

expert advice on sipForeign tourforeign tripinvestment scheme in hindiinvestment schemes in hindimonthly sipMutual Fundmutual fund investment plan in hindimutual fund investment schememutual fund sip for foreign tripmutual fund sip newsmutual fund sip plan detailsmutual fund sip schemepower of sipshare bazaarsipsip calculationsip investment planssip investment schemesip schemeएसआईपी स्कीमम्यूचुअल फंडम्यूचुअल फंड एसआईपी स्कीमम्यूचुअल फंड निवेश योजनाशेयर बाजार न्यूज़शेयर बाजार"शेयर मार्केट न्यूज
विज्ञापन