नई दिल्ली. इनकम टैक्स के मामले में कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूण गोयल ने एक बड़ी घोषणा इस साल के बजट में की है. उन्होंने घोषणा की है कि अब से 5 लाख रुपये तक की सालान आय पर किसी भी तरह का इनकम टैक्स नहीं देना होगा. साथ ही 1.5 लाख रुपये की छूट निवेश पर दी गई है. निवेश के साथ सालाना 6.5 लाख रुपये की आय पर टैक्स नहीं लगेगा. साथ ही स्टेंडर्ड डिडक्शन की लिमिट भी 40,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई है.
इस घोषणा को लोकसभा में बहुत सराहना मिली. सांसदों ने बैंच थपथपा कर ताली बजाई. यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मुसकुराते और बैंच थपथपाते दिखे. पीयूष गोयल द्वारा टैक्स में बदलाव की घोषणा किए जाने पर लोकसभा में मोदी-मोदी के नारे भी लगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस दौरान बिना खामोश बैठे दिखाई दिए. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राहुल गांधी ने कहा था कि यदि 2019 लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी जीतकर सरकार बनाती है तो वो देश के गरीबों के लिए न्यूनतम इंकम गारंटी योजना शुरू करेंगे.
राहुल गांधी के इस वादे को एक लोकसभा चुनाव के लिए एक बड़े दांव की तरह देखा जा रहा था. लेकिन अब कहा जा रहा है कि भाजपा को टैक्स लिमिट में बदलाव का ज्यादा फायदा होगा. इसके अलावा सरकार ने घोषणा की है कि श्रमिकों की मौत पर मिलने वाला मुआवजा अब से 6 लाख रुपये होगा. साथ ही कहा कि किसानों को हर चार महीने में उनके बैंक खाते में 2000 रुपये दिए जाएंगे. तीन किश्तों में एक साल में किसानों को 6000 रुपये दिए जाएंगे.
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…
रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…
रुद्राक्ष, जिसका अर्थ है "रुद्र की आँख", भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में अत्यधिक महत्व…