नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया जा रहा है. अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल बजट पेश कर रहे हैं. इस दौरान सरकार के मंत्रियों ने बजट भाषण के बीच में ही नारे लगाने शुरू कर दिए. बजट भाषण के दौरान एनडीए के सासंदों ने जय किसान-जय किसान के नारे लगाए. इसके अलावा उन्होंने फिल्म उरी का मशहूर हो रहा डायलॉग भी बोला और विपक्ष से सवालिया लहजे में पूछा, ‘हाउ इज द जोश?’
दरअसल पीयूष गोयल ने बजट भाषण पढ़ते हुए ऐलान किया कि किसानों के खाते में 6000 हजार रुपये भेजे जाएंगे. इसपर सभी एनडीए विधायकों ने मेज थपथपाई और अपनी खुशी जाहिर की. इसके अलावा नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों ने विपक्षियों से सवाल भी किया हाउ इज द जोश? वहीं नरेंद्र मोदी कई ऐलान पर वाह-वाह कहते दिखे.
बता दें कि इस बार सरकार ने किसानों और मध्य वर्ग के लोगों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. एक तरफ सरकार ने कहा कि 5 लाख रुपये की आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं दूसरी तरफ किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों के बैंक खाते में सालाना 6000 रुपये डाले जाएंगे. इस योजना से 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा.
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 26 दिसंबर का वो दिन,…
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने…
हाल ही में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि आईफोन और एंड्रॉयड…
दिल्ली में अगले साल चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियां करनी शुरू…
सैम ने अपने पहले ही मैच में भारतीय खिलाड़ी से पंगा ले लिया। टेस्ट मैच…
साल 2024 बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. वहीं नए साल से…