महंगाई का लोगों की जेब पर पड़ा बुरा असर, भारी बारिश से इतने महंगे हो जाएंगे टमाटर!

नई दिल्ली: पहले से ही महंगाई से परेशान आम लोगों पर अब मौसम की मार पड़ने वाली है. देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण आने वाले दिनों में टमाटर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है. यह धमकी ऐसे समय आई है जब टमाटर की कीमतें पहले से ही काफी बढ़ गई हैं.

भारी बारिश का असर

मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ सकता है और इससे उनकी रसोई का बजट बिगड़ सकता है. रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमतें एक बार फिर 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं. मदर डेयरी के रिटेल आउटलेट सफल पर कल टमाटर 100 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा था. वहीं, सफल दुकानों के अलावा असंगठित खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतें 100 रुपये से 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी.

दिल्ली में अभी टमाटर के भाव

दिल्ली में कई जगहों पर टमाटर रियायती दरों पर उपलब्ध कराए जाने लगे, जिससे कीमतें कुछ हद तक कम हो गईं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमतें 70 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास चल रही हैं, जबकि मुंबई में खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम है. लेकिन बारिश के कारण कीमत फिर से 100 रुपये के पार जाने का खतरा है. व्यापारियों को डर है कि टमाटर जल्द ही फिर से शतक लगा सकता है।

Also read…

भारत और श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा पहला वनडे, जानें कब और कहां देखें फ्री में लाइव मैच

Tags

delhi pricehimachal pradeshrainfallretail marketsTomato Price Risetomato pricesvegetable
विज्ञापन