इंडिगो एयरलाइन्स का तकनीकी सिस्टम अचानक ठप होने के कारण शनिवार को पूरे देश में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
नई दिल्ली: इंडिगो एयरलाइन्स का तकनीकी सिस्टम अचानक ठप होने के कारण शनिवार को पूरे देश में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एयरलाइन की वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम काम नहीं कर रहे हैं, जिससे देशभर के कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स नहीं उड़ पा रही हैं। सुबह 12:30 बजे शुरू हुई इस परेशानी के चलते, हजारों यात्री एयरपोर्ट पर ही फंसे हुए हैं।
यात्रियों ने DGCA से जल्द से जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की है। सोशल मीडिया पर कई यात्रियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। एक यात्री ने ट्वीट किया कि इंडिगो की फ्लाइट्स तो बढ़ रही हैं, लेकिन उनकी ग्राउंड सर्विस में कोई सुधार नहीं हो रहा। बुजुर्ग लोग भी एयरपोर्ट पर घंटों से फंसे हैं, लेकिन किसी तरह की मदद नहीं मिल रही।
Technical Glitch at @IndiGo6E
Airport looks like Railway Station #indigo #monopoly #delays pic.twitter.com/fFfMf64G5o— Professor (@Masterji_UPWale) October 5, 2024
इंडिगो एयरलाइन्स ने अपने बयान में कहा है कि उनके नेटवर्क में एक तकनीकी समस्या आई है, जिससे वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम प्रभावित हुए हैं। उन्होंने यात्रियों से माफी मांगते हुए कहा कि उनकी टीम इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने में जुटी हुई है।
#6ETravelAdvisory : We are currently experiencing a temporary system slowdown across our network, affecting our website and booking system. As a result, customers may face increased wait times, including slower check-ins and longer queues at the airport. (1/3)
— IndiGo (@IndiGo6E) October 5, 2024
यह भी पढ़ें: जानें नवरात्रि के तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की बढ़ती और घटती कीमतों का ताजा रेट
यह भी पढ़ें: चेन्नई: कर्मचारियों की हड़ताल तोड़ने के लिए सैमसंग ने अपनाया नया हथकंडा