Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • Indian Railways Reservation: भारतीय रेलवे में रिजर्वेशन, बोर्डिंग, टिकट कैंसलेशन से जुड़ी ये बातें हर यात्री को मालूम होनी चाहिए

Indian Railways Reservation: भारतीय रेलवे में रिजर्वेशन, बोर्डिंग, टिकट कैंसलेशन से जुड़ी ये बातें हर यात्री को मालूम होनी चाहिए

Indian Railways Reservation: भारतीय रेलवे में रिजर्वेशन, बोर्डिंग, टिकट कैंसलेशन, नॉन-एसी से एसी में बदलवा सकते हैं. भारतीय रेलवे की ये सुविधाएं लेने के लिए यात्रियों इन बातों को जानना जरूरी है.

Advertisement
Indian Railways Reservation
  • April 27, 2019 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Indian Railways Reservation: अगर आप भारतीय रेलवे से सफल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. यहां हम भारतीय रेलवे द्वारा दीं जानें वाली कुछ ऐसी सुविधाओं के बार में बता रहे हैं जो रेल यात्रियों के लिए बहुत जरूरी है. भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट्स की मानें तो यात्री अपने यात्रा कि तिथियों में बदलाव कर सकते हैं.

यहां जानें भारतीय रेलवे से जुड़ी पांच सुविधाओं के बारें में: (Here are 5 things to know about Indian Railways’ facilities)

  1. भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट्स की मानें तो कोई यात्री यात्रा की तारीखों में बदलाव सिर्फ एक बार ही कर सकतें है. लेकिन यह सुविधा यात्रा से 48 घंटे पहले तक ही होती है. रेलवे द्वारा यह सुविधा उन्हीं यात्रियों को दी जाएगी जिन्होंने ऑफलाइन टिकट लिया है.
  2. भारतीय रेलवे की वेबसाइट के अनुसार, स्टेशन काउंटर पर बुक किए गए टिकट की यात्रा की तारीख बदलाव और स्थगित करना यात्री केवल एक बार ही कर सकता है.
  3. रेल से यात्रा करने वाले यात्री अपनी यात्रा में गंतव्य (Destination) स्थान को भी बढ़वा सकतें हैं. लेकिन इसके लिए रेल यात्री को ट्रेन में टिकट कॉलेक्टर से यात्रा पूरी करने से पहले एक बार मिलना जरूरी होगा.
  4. यात्री ट्रेन यात्रा करने से पहले मूल बोर्डिंग स्टेशन में भी बदलाव कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यात्री को यात्रा करने के 24 घंटे पहले रिजर्वेशन काउंटर पर संपर्क करना होगा. भारतीय रेलवे की यह सुविधा यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट दोनों पर प्राप्त कर सकते हैं.
  5. रेल यात्री नॉन-एसी आरक्षित टिकट को उसी ट्रेन और तारीख में एसी (AC) श्रेणी में  भी अपग्रेड करा सकते हैं. हालांकि यात्रियों को ये सुविधाएं तभी मिलेगी जब सीट उपलब्ध होंगी. रेल यात्री ऐसा सिर्फ एक बार ही कर पाएंगे.  रेलवे की इस सुविधा का लाभ यात्री रेल यात्रा के दौरान भी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें टिकट कॉलेक्टर से मिलना होगा.

https://www.youtube.com/watch?v=OQuvzU4BWtE

ICICI FD Xtra: आईसीआईसीआई बैंक ने लॉन्च की एफडी एक्स्ट्रा, कई तरह की फिक्सड डिपॉजिट और आरडी से मिलेंगे अनोखे फायदे

HMT Recruitment 2019: एचएमटी मशीन टूल्स लिमिटेड में रीजनल मैनेजर, एमओ समेत कई अहम पदों पर भर्तियां, आज ही करें अप्लाई

Tags

Advertisement