Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • IDFC First Bank: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ वी. वैद्यनाथन ने उपहार में दे दिए 550 करोड़ रुपये के शेयर

IDFC First Bank: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ वी. वैद्यनाथन ने उपहार में दे दिए 550 करोड़ रुपये के शेयर

नई दिल्ली। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के एमडी और सीईओ वी. वैद्यनाथन का नाम देश के प्रमुख दानवीरों में शामिल है। जिन्होंने फरवरी 2022 के दौरान अपने ट्रेनर, हाउसहेल्प और ड्राइवर समेत पांच व्यक्तियों को मकान खरीदने के लिए नौ लाख शेयर्स का दान कर दिया था। बता दें कि उस समय उन […]

Advertisement
IDFC First Bank CEO V. Vaidyanathan
  • March 22, 2024 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के एमडी और सीईओ वी. वैद्यनाथन का नाम देश के प्रमुख दानवीरों में शामिल है। जिन्होंने फरवरी 2022 के दौरान अपने ट्रेनर, हाउसहेल्प और ड्राइवर समेत पांच व्यक्तियों को मकान खरीदने के लिए नौ लाख शेयर्स का दान कर दिया था। बता दें कि उस समय उन शेयर्स की कीमत 3.95 करोड़ रुपये थी। वहीं अब वो करीब 550 करोड़ रुपये के शेयर्स दान में देकर फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।

दान किए 550 करोड़ के शेयर

दरअसल, कल यानी 21 मार्च को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी गई है कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ वी. वैद्यनाथन ने एक बार फिर से सैकड़ों करोड़ रुपये के सात लाख शेयर दान में दे दिए हैं। बता दें कि उन्होंने पांच लोगों को ये शेयर्स उपहार में दिए है। इन लोगों में वायु सेना का एक रिटायर्ड ऑफिसर और अपने माता-पिता को खो चुका एक बच्चा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि जिस दिन इन शेयर्स को दान में दिया गया था उस दिन आईडीएफसी बैंक के एक शेयर की कीमत 77.90 रुपये थी। जबकि, आज इसकी कीमत बढ़कर 78.34 रुपये तक पहुंच चुकी है। इस हिसाब से देखा जाए तो वी. वैद्यनाथन ने करीब 550 करोड़ रुपये के शेयर उपहार के तौर पर दे दिए हैं।

इन्हें दिया उपहार

इस रेगुलेटरी फाइलिंग से ये पता चलता है कि वैद्यनाथन ने समीर म्हात्रे को मकान खरीदने के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के 50,000 शेयर दान कर दिए। इस हिसाब से उन्हें इस शेयर के जरिए 38.95 लाख रुपये दान में मिले। इसके अलावा उन्होंने अपने एक सहकर्मी के रिश्तेदार मयंक मृणाल घोष को 75,000 शेयर दान में दिए। इस बैंक को अगर कल की कीमत पर जोड़ा जाए तो मयंक को 58.42 लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम मिली है। इसके अलावा उन्होंने वायु सेना के एक रिटायर्ड विंग कमांडर संपत कुमार को 2.5 लाख शेयर उपहार में दे दिए। वहीं ए कनौजिया (मकान खरीदने के लिए 2.75 लाख शेयर) और मनोज सहाय जिनकी पहचान बैंकर के दोस्त के रूप हुई है, उन्हें शेयर उपहार में दिए हैं।

पहले भी दान में दे चुके हैं शेयर्स

ऐसा पहली बार नहीं है जब वी. वैद्यनाथन ने अपने लाखों के शेयर का किया है। इससे पहले वो फरवरी 2022 में, अपने ट्रेनर, हाउसहेल्प और ड्राइवर सहित पांच व्यक्तियों को मकान खरीदने में सहायता देने के लिए 9 लाख शेयर, जिनकी कीमत 3.95 करोड़ रुपये से अधिक थी उसे उपहार में दे चुके हैं। इतना ही नहीं साल 2020 में, उन्होंने कथित तौर पर अपने पूर्व गणित शिक्षक को शेयर उपहार में दिए। जानकारी के अनुसार इन शिक्षक ने वी. वैद्यनाथ को एक प्रमुख स्कूल में दाखिला लेने पर 500 रुपये की सहायता की थी। जानकारी के अनुसार, जनवरी 2018 से वैद्यनाथन बैंक में अपनी हिस्सेदारी का करीब 40 प्रतिशत भाग उपहार में दे चुके हैं।

Advertisement