एप्पल के दिवंगत सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स के हस्तलिखित पत्र में आध्यात्मिक और काव्यात्मक पक्ष की दुर्लभ झलक मिलती है। जॉब्स ने यह पत्र अपने बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को उनके 19वें जन्मदिन 23 फरवरी को लिखा था।
नई दिल्ली : एप्पल के दिवंगत सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ मेला 2025 के लिए भारत आई हुई हैं। उनके गुरु स्वामी कैलाशानंद ने उन्हें नया हिंदू नाम ‘कमला’ दिया है। इस बीच स्टीव का एक हस्तलिखित पत्र सुर्खियों में है। 1974 में लिखे इस पत्र में स्टीव जॉब्स ने कुंभ मेले के लिए भारत आने की इच्छा जताई थी। अब खबर आई है कि हाल ही में इस पत्र को बोनहम्स ने 500,312 डॉलर (4.32 करोड़ रुपये) में नीलाम कर दिया है। आपको बता दें कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने कल ही दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में संगम में डुबकी लगाई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टीव जॉब्स के हस्तलिखित पत्र में आध्यात्मिक और काव्यात्मक पक्ष की दुर्लभ झलक मिलती है। जॉब्स ने यह पत्र अपने बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को उनके 19वें जन्मदिन 23 फरवरी को लिखा था। यह पत्र स्टीव जॉब्स ने स्टीव वोज्नियाक के साथ एप्पल की स्थापना से ठीक दो साल पहले लिखा था। इसमें जॉब्स ने भारत में होने वाले ‘कुंभ’ में अपनी रुचि जताई थी। उन्होंने कुंभ मेले में भाग लेने की इच्छा भी जताई थी। अब जब उनकी पत्नी प्रयागराज महाकुंभ में भाग ले रही हैं, तो माना जा रहा है कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स अपने पति की इच्छा पूरी करने के लिए यहां आई हैं।
दावा किया गया कि स्टीव जॉब्स ने यह पत्र ब्राउन द्वारा लिखे गए पत्र के जवाब में लिखा था। इसमें वे काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसमें कई बार रोने का भी जिक्र किया। जॉब्स ने लिखा, ‘मैं भारत जाना चाहता हूं। मैं वहां आयोजित हो रहे कुंभ मेले में भाग लेना चाहता हूं। अप्रैल में शुरू होने वाले इस आयोजन के लिए मैं मार्च में कभी भी जाऊंगा। हालांकि, मैं इसके बारे में निश्चित नहीं हूं। उन्होंने अपने पत्र के अंत में ‘शांति, स्टीव जॉब्स’ लिखा है।
इससे पहले दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक समागम में अरबपति व्यवसायी लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने संगम में डुबकी लगाने आईं हैं। इस बारे में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महंत रविंद्र पुरी ने बताया कि लॉरेन को यहां नया नाम ‘कमला’ मिला है। वह बहुत सरल, विनम्र और अहंकार से मुक्त हैं और यहां की सनातनी संस्कृति से बहुत प्रभावित हैं।
अमृत स्नान करने संगम घाट पहुंचे निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ने बताया कि कमला आई हैं और फिलहाल शिविर में हैं। भीड़ में होने के कारण उन्हें कुछ दिक्कतें हुई हैं, इसलिए वह शिविर में आराम कर रही हैं। वह बहुत सरल और सहज हैं और सनातन धर्म को जानना चाहती हैं। वह गुरु के बारे में जानना चाहती हैं, उनके पास हजारों सवाल हैं जिनका हमें जवाब देना है। सभी सवाल सनातन से जुड़े हैं।
स्टीव जॉब्स (1955-2011) एक अमेरिकी उद्यमी, आविष्कारक और दूरदर्शी थे जिन्होंने Apple की स्थापना की थी। कंपनी ने तकनीकी दुनिया में क्रांति ला दी। उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता ने Apple को दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक बनने में मदद की।
यह भी पढ़ें :-
BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की बढ़ी मुश्किलें, जूते बांटने के आरोप में FIR
सलमान खान के गोद में खेली उई अम्मा गर्ल राशा थडानी, तस्वीरें वायरल
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार
पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर 14 फरवरी तक टली, दिल्ली सरकार और UPSC को नोटिस जारी