नई दिल्ली: अगर आप सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि घरेलू बाजार में सोना सस्ता (Gold Silver Price) है. चांदी की कीमतों में भी आज मामूली गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में आपको सोने-चांदी की खरीदारी के लिए कम कीमत चुकानी पड़ेगी.
इतना सस्ता हुआ सोना-चांदी
वायदा बाजार में आज सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. अक्टूबर वायदा का सोना कल के मुकाबले 162 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 71,668 रुपये पर आ गया है. बीते बुधवार को गोल्ड 71,830 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के अलावा घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में भी कल के मुकाबले गिरावट आई है.चांदी 84,863 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. गुरुवार को चांदी 73 रुपये सस्ती हो गई और 84,790 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
जानें अपने शहरों के ताजा दाम
अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत के बारे में बता रहे हैं-
दिल्ली- 72970 रुपये (24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 66950 रुपये (22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम) 54720 रुपये (18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम)
मुंबई- 72870 रुपये (24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 66800 रुपये (22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 54660 रुपये (18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम)
बेंगलुरू- 72870 रुपये (24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 66800 रुपये (22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 54600 रुपये (18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम)
चेन्नई- 72870 रुपये (24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 66800 रुपये (22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 54720 रुपये (18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम)
लखनऊ- 72970 रुपये (24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 66950 रुपये (22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 54780 रुपये (18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम)
पटना – 72920 रुपये (24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 66850 रुपये (22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 54700 रुपये (18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम)
कोलकाता- 72870 रुपये (24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 66800 रुपये (22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 54660 रुपये (18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम)
जयपुर- 72970 रुपये (24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 66950 रुपये (22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 54780 रुपये (18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम)
अहमदाबाद- 72920 रुपये (24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 66850 रुपये (22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 54700 रुपये (18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम)
हैदराबाद- 72870 रुपये (24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 66800 रुपये (22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम), 54600 रुपये (18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावट
घरेलू बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. कॉमेक्स पर सोना 9.63 डॉलर गिरकर 2,503.36 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. वहीं, चांदी की कीमत में आज गिरावट देखी जा रही है और COMEX पर यह कल के मुकाबले 0.10 डॉलर सस्ती होकर 29.51 डॉलर पर आ गई है.
Also read…