क्या गलती से किसी दूसरे के अकाउंट में रुपये हो गए हैं ट्रांसफर? तो करें ये काम, खाते में फौरन आ जाएगी मनी

नई दिल्ली: आजकल लोगों के बीच डिजिटल लेन-देन का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। आज के समय में अधिकतर जगह ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ा है। वहीं कभी-कभी कुछ ऐसी गलतियां भी हो जाती हैं जिससे भारी नुकसान झेलना पड़ता है। कई बार रुपये किसी के खाते में भेजने होते हैं लेकिन गलती से ट्रांसफर […]

Advertisement
क्या गलती से किसी दूसरे के अकाउंट में रुपये हो गए हैं ट्रांसफर? तो करें ये काम, खाते में फौरन आ जाएगी मनी

Amisha Singh

  • May 17, 2022 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: आजकल लोगों के बीच डिजिटल लेन-देन का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। आज के समय में अधिकतर जगह ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ा है। वहीं कभी-कभी कुछ ऐसी गलतियां भी हो जाती हैं जिससे भारी नुकसान झेलना पड़ता है। कई बार रुपये किसी के खाते में भेजने होते हैं लेकिन गलती से ट्रांसफर किसी और को हो जाते हैं। जिसके बाद उन रुपये के वापस लौटने के चांस कम हो जाते हैं।

आज हम आपको इस खबर में बताएंगे कि गलत ट्रांजेक्शन से गए रुपये वापस कैसे लाए जा सकते हैं। इस तरीके को अपनाकर आपके रुपये भी वापस आ जाएंगे और आपकी टेंशन भी खत्म हो जाएगी। साथ ही इस तरीके को अपनाकर आप अपने साथ होने वाले फ्रॉड से भी बच सकते हैं।

कैसे बचे गलत ट्रांजेक्शन से

अगर आपसे गलती से ट्रांजेक्शन हो गया है तो आप तुरंत इसकी जानकारी अपने बैंक के अधिकारी को दें। साथ ही आप अपने बैंक के कस्टमर केयर में फोन कर भी इस बात की सूचना दें। बैंक आपसे हुई गलती के बारे में पूछे तो आप ई-मेल के माध्यम से गलती से हुए रुपये के ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएं। बैंक को दी जाने वाली जानकारी में खासतौर पर ट्रांजेक्शन की तारीख, समय अपना बैंक खाता संख्या और जिस खाते में गलती से गए है उस खाते की सारी जानकारी बैंक को उपलब्ध करवाने के साथ ही ट्रांजेक्शन हुई रकम की जानकारी दें

अपना सकते हैं दूसरा तरीका

इसके अलावा आप कानून का सहारा भी ले सकते हैं। अगर वह व्यक्ति जिसके खाते में गलती से रुपये ट्रांसफर हुए हैं। वह आपका रुपये नहीं देता है तो उसके खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कर भी अपने रुपये वापस पा सकते हैं। रुपये वापस न करने की हालत में यह अधिकार रिजर्व बैंक के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा

धन वापसी में कितना लग सकता समय

इस प्रक्रिया को अपनाकर आप वैसे तो अपना रुपया तुरंत ही अपने खाते में पा सकते हैं लेकिन कई बार इस मामले में 2 महीने तक का समय भी लग जाता है। आप यह तरीका अपनाकर यह भी जान सकते है कि आपके रुपये किस शहर के बैंक की कौन सी शाखा में ट्रांसफर हुए हैं। आप अपने बैंक की ब्रांच में बात करके भी अपने रुपये की वापसी का प्रयास कर सकते हैं। आपकी जानकारी देने के बाद बैंक उस खाता धारक से बात करेगा जिसके खाते में गलती से आपका रुपये ट्रांसफर हुए है। फिर बैंक उस व्यक्ति की सहमति से आपके खाते में रुपये ट्रांसफर कर देगा।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

Advertisement