Advertisement

Harsha Engineers IPO : IPO से कमाने का सुनहरा मौका, GMP में आया उछाल

Harsha Engineers IPO : आज 14 सितम्बर बुधवार को हर्षा इंजीनिर्स का आईपीओ खुल रहा है और यह 16 सितम्बर को बंद होगा इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी 755 करोड़ रूपये जुटाने के प्रयास में है इस आईपीओ का प्राइस बंद 314 रुपया से लेकर 330 रुपया प्रति शेयर है निवेशक इस कंपनी के […]

Advertisement
Harsha Engineers IPO : IPO से कमाने का सुनहरा मौका, GMP में आया उछाल
  • September 14, 2022 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Harsha Engineers IPO : आज 14 सितम्बर बुधवार को हर्षा इंजीनिर्स का आईपीओ खुल रहा है और यह 16 सितम्बर को बंद होगा इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी 755 करोड़ रूपये जुटाने के प्रयास में है इस आईपीओ का प्राइस बंद 314 रुपया से लेकर 330 रुपया प्रति शेयर है निवेशक इस कंपनी के आईपीओ में कम से कम 45 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं

हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड : हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल हर्षा ग्रुप का एक हिस्सा है जो 1986 में बानी थी इस सेक्टर में बिज़नेस का 35 वर्षो का अनुभव है 11 दिसंबर 2010 को प्राइवेट लिमिटेड संस्था के रूप में शुरुवात हुआ यह कंपनी रेलवे, ऑटोमोटिव, रिन्यूएबल एनर्जी, एविएशन , कंस्ट्रक्शन माइनिंग और एयरोस्पेस, एग्रीकल्चर और अन्य इंडस्ट्री के लिए इंजीनिरिंग से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने का कार्य करती है।

आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में मचाया है धमाल

ग्रे मार्केट प्रीमियम अपर प्राइस बैंड 330 रुपया की तुलना में ग्रे मार्केट में शेयर 70% प्रीमियम पर है। आईपीओ को लेकर रिटेल इन्वेस्टरों के बीच अलग ही उत्साह देखने को मिला आईपीओ खुलते ही 2:30 बजे के आस पास तक आईपीओ 164 गुना तक भर चूका था अब यह देखना दिलचस्प होगा की आईपीओ बंद होते होते कितना गुना भरता है और लिस्टिंग से कितना रिटेल इन्वेस्टरों को मुनाफा होता है फ़िलहाल बाजार के दिग्गज कंपनी से यही उम्मीद कर रहे है की एक अच्छी लिस्टिंग देखने को मिल सकती है.
बाजार के दिग्गजों की माने तो इस आईपीओ में इन्वेस्ट करने की सलाह दी गई है ,हलाकि कम्पनी आईपीओ खुलने से पहले ही एंकर इन्वेस्टरों के माध्यम से 225.74 करोड़ रूपये जुटा चुकी है और कंपनी ने ग्रे मार्केट में भी मजूबती दिखाई थी इसके बाद ही रिटेल इन्वेस्टर का भरोसा और बढ़ गया है अब कंपनी की लिस्टिंग दिलचस्प होने वाली है .

 

Goa Congress: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल

Advertisement