Advertisement

GST Council Meeting: GST स्लैब में हो सकते हैं बदलाव, 4 की जगह 3 टैक्स स्लैब की तैयारी

GST Council Meeting: नई दिल्ली, GST Council Meeting:मोदी सरकार के आने के बाद देश में जो कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं, उसमें से जीएसटी भी एक है. कुछ ही महीनों में जीएसटी व्यवस्था के पांच साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले जीएसटी प्रणाली में सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसके […]

Advertisement
GST Council Meeting: GST स्लैब में हो सकते हैं बदलाव, 4 की जगह 3 टैक्स स्लैब की तैयारी
  • February 17, 2022 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

GST Council Meeting:

नई दिल्ली, GST Council Meeting:मोदी सरकार के आने के बाद देश में जो कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं, उसमें से जीएसटी भी एक है. कुछ ही महीनों में जीएसटी व्यवस्था के पांच साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले जीएसटी प्रणाली में सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसके तहत जीएसटी स्लैब में अब 4 की जगह 3 स्लैब किए जाने की तैयारिया की जा रही हैं.

GST में होंगे ये बड़े बदलाव

मोदी सरकार (Modi Govt) के आने के बाद देश में जो कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, उनमे जीएसटी (GST) का आना भी शामिल है. कुछ ही महीने में जीएसटी व्यवस्था के 5 साल पूरे होने जा रहे हैं. इससे पहले जीएसटी प्रणाली में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव करने की तैयारियां ज़ोरों से चल रही हैं. इन बदलावों में टैक्स स्लैब (GST Tax Slab) में कमी, जीएसटी ब्रैकेट (GST Bracket) में बदलाव और राज्यों को मिलने वाली क्षतिपूर्ति (GST Compensation) का बंद होना आदि शामिल है.

स्लैब कम करने से आएंगे ये बदलाव

अगर जीएसटी स्लैब की संख्या कम हुई तो दरों में भी बदलाव किया जाएगा. चूंकि सरकार का फोकस इस समय स्लैब घटाकर राजस्व (Revenue) बढ़ाना है, तो उनमें से ज्यादातर सामानों पर टैक्स बढ़ जाएगा, जो आखिरी के स्लैब में आते हैं. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि 5 फीसदी और 12 फीसदी के स्लैब को 1-1 फीसदी बढ़ाया जा सकता है, जिसके चलते सबसे छोटा स्लैब 6 फीसदी का हो जाएगा और इसमें आने वाले सारे सामान महंगे हो जाएंगे. सरकार के स्लैब कम करने के फैसले से राजस्व तो बढ़ जाएगा लेकिन इस दौरान आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ सकती है.

 

यह भी पढ़ें:

Uttarpradesh: कुशीनगर में शादी के घर पसरा मातम, कुएं में गिरने से 13 महिलाओं की मौत

Jammu and Kashmir shook with a Intensity of 3.5 in the Early Morning :सुबह तड़के 3.5 तीव्रता से जम्मू-कश्मीर हिला

Advertisement