Advertisement

गूगल को ‘वर्क फ्रॉम होम’ करना पड़ा भारी, पूर्व CEO ने बताई वजह

गूगल को 'वर्क फ्रॉम होम' करना पड़ा भारी, पूर्व CEO ने बताई वजह Google had to do 'work from home' heavily, former CEO told the reason

Advertisement
गूगल को ‘वर्क फ्रॉम होम’ करना पड़ा भारी, पूर्व CEO ने बताई वजह
  • August 16, 2024 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस समय दुनिया की कई बड़ी कंपनियों का फोकस है. Google से लेकर Apple, Microsoft और Facebook तक टेक की सभी बड़ी कंपनियां AI की दौड़ में शामिल हैं. दूसरी ओर, ChatGPT की निर्माता OpenAI जैसी नई कंपनी इस दौड़ में दिग्गजों से आगे है. Google के पूर्व CEO ने AI रेस में टेक दिग्गज के पिछड़ने का कारण बताया है.

गूगल के पूर्व CEO ने बताई वजह

गूगल के पूर्व CEO (Eric Schmidt) का मानना ​​है कि AI की दौड़ में पिछड़ने के लिए गूगल की वर्क फ्रॉम होम (रिमोट वर्क) संस्कृति जिम्मेदार है. उन्होंने गूगल की रिमोट वर्क नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि कंपनी रिमोट वर्क और वर्क-लाइफ बैलेंस पर ज्यादा जोर दे रही है, जिससे उसका प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है. एरिक स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एक वार्ता में भाग ले रहे थे. मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एरिक ने कहा कि AI की दौड़ में गूगल के पिछड़ने का कारण रिमोट वर्क और वर्क-लाइफ बैलेंस पर ज्यादा फोकस करना है. रिपोर्ट में एरिक के हवाले से कहा गया है कि फ्लेक्सिबल वर्क अरेंजमेंट पर Google के फोकस के कारण वह AI विकास में OpenAI और Anthropic जैसी स्टार्टअप कंपनियों से पिछड़ गया है.

10 साल तक रहे CEO

एरिक Schmidt 2001 से 2011 तक गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रहे. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां नई कंपनियों के कर्मचारी कॉम्पिटिशन में आगे रहने के लिए समर्पित होकर मेहनत कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जैसी कंपनियां Google आरामदायक कामकाजी माहौल पर अधिक ध्यान दे रहा है, जो उनके लिए फायदेमंद है।

Also read….

स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बाद दोगुने उत्साह के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी और सेंसेक्स में भारी उछाल

आईपीएल में खत्म होगा इम्पैक्ट प्लेयर का नियम, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव ने तोड़ी चुप्पी

Advertisement