Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • नये साल में बीमा धारकों के लिए खुशखबरी, GST में होगी कमी

नये साल में बीमा धारकों के लिए खुशखबरी, GST में होगी कमी

नई दिल्ली :  साल 2025 में जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी में कमी की सौगात मिल सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 21-22 दिसंबर 2024 को राजस्थान में राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक होने जा रही है। दो दिवसीय इस बैठक में एक दिन वित्त मंत्री राज्यों के […]

Advertisement
GST Council meeting -inkhabar
  • November 12, 2024 11:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली :  साल 2025 में जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी में कमी की सौगात मिल सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 21-22 दिसंबर 2024 को राजस्थान में राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक होने जा रही है। दो दिवसीय इस बैठक में एक दिन वित्त मंत्री राज्यों के वित्त मंत्रियों से वित्तीय वर्ष 2025-26 से पहले के बजट को लेकर सुझाव और सिफारिशें लेंगी और एक दिन जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक होगी जिसमें जीवन बीमा के साथ स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी कम करने का फैसला लिया जा सकता है।

जीएसटी काउंसिल की आगामी बैठक में टर्म इंश्योरेंस प्लान पर लगने वाला 18 फीसदी जीएसटी पूरी तरह खत्म हो सकता है। वहीं, 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा खरीदने वाले वरिष्ठ नागरिकों और अन्य लोगों पर जीएसटी खत्म किया जा सकता है। पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि जीएसटी काउंसिल कुछ उत्पादों और सेवाओं पर जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बना सकती है और कुछ वस्तुओं पर जीएसटी दरों को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर सकती है।

जीएसटी पर विचार

स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी पर विचार करने के लिए गठित मंत्रियों के समूह ने टर्म इंश्योरेंस पर जीएसटी खत्म करने और वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा को जीएसटी से मुक्त करने पर सहमति जताई है। इसके अलावा, 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा पर व्यक्तियों द्वारा प्रीमियम भुगतान पर जीएसटी खत्म करने का भी प्रस्ताव है। हालांकि, 5 लाख रुपये से अधिक के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 18 फीसदी जीएसटी लगता रहेगा। सितंबर 2024 में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में मंत्रियों के समूह को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था।

 

यह पढ़ें :

 

Advertisement