नई दिल्ली। आज मंगलवार को सोने-चांदी के वायदा कारोबार में सुस्ती दिखाई दे रही है। बता दें कि आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। जहां सोना 66 हजार रुपये, वहीं चांदी 74,500 रुपये के लगभग कारोबार कर रही है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज शुरुआत के साथ सोने के वायदा भाव नरम पड़ गए हैं। जबकि चांदी की शुरूआत वायदा भाव के साथ ही हुई।
आज सोने के वायदा भाव में धीमी गति देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 103 रुपये की गिरावट के साथ 65,932 रुपये के भाव पर ओपेन हुआ। इस समय इसने 66,023 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 65,932 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया है। गौरतलब है कि सोने के वायदा भाव ने इस महीने 66,356 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर को छूआ है।
आज चांदी के वायदा भाव की शुरूआत में धीमी गति देखी गई। ऐसे में MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 55 रुपये की गिरावट के साथ 74,459 रुपये के भाव पर ओपेन हुआ। इस समय इसने 74,546 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 74,459 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया है। जबकि पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर स्तर को छू चुके हैं।
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव की ओपनिंग तेजी से हुई। लेकिन बाद में इसके भाव में गिरावट देखी गई। वहीं Comex पर सोना 2,189.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर शुरू हुआ। जबकि, पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,188.60 डॉलर तक था। इसके अलावा Comex पर चांदी के वायदा भाव 24.67 डॉलर के भाव पर शुरू हुए, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 24.71 डॉलर था।
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…