नई दिल्लीः डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप के जीतने पर स्टॉक मार्केट में भी बदलाव आए लेकिन गोल्ड मार्केट पर इसका सबसे ज्यादा असर दिखा। आपको बता दें ट्रंप के जीतते ही गोल्ड मार्केट में भारी गिरावट आई है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि भारत के वायदा बाजार में सोने की कीमत में 1850 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई। दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी 3800 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई।
यही हाल विदेशी बाजारों में भी देखने को मिला। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोने के हाजिर भाव में 80 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा की गिरावट आई। वहीं चांदी के हाजिर भाव में करीब 4.50 फीसदी की गिरावट आई।
डोनाल्ड ट्रंप की जीत को गोल्ड में कटौती की एक बड़ी वजह माना जा रहा है। जानकारों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान में फेड द्वारा की गई आक्रामक दरों में कटौती का विरोध किया है। ऐसे में निवेशकों में यह धारणा है कि आने वाले दिनों में फेड की दरों में लगभग कोई कटौती नहीं होने वाली है। इसका मतलब यह है कि फेड की ओर से पहले जिन कटौतियों का वादा किया गया था, वे आने वाले दिनों में नहीं होने वाली हैं। जिसका असर सोने की कीमतों में देखने को मिल रहा है।
विशेषज्ञों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद डॉलर इंडेक्स में भारी उछाल देखने को मिला है। जिसकी वजह से सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं कुछ और भी वजहें हैं, जिसकी वजह से सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। सोने की कीमत में तीन महीने की तेजी के बाद मुनाफावसूली का माहौल शुरू हो गया है। इस बार यूएस फेड की बैठक में या तो ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं होगी या फिर उम्मीद से कम देखने को मिल सकती है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर सोने की मांग में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आने वाले महीनों में सोने की कीमतों में और कितनी गिरावट की उम्मीद की जा सकती है। इसका जवाब देते हुए एक्सपर्ट्स का कहना है कि साल के अंत तक सोने की कीमतों में 3 से 5 फीसदी की गिरावट आ सकती है। इसका मतलब है कि MCX पर सोने की कीमतें 73 से 75 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच सकती हैं।
Also Read- मोदी से तो पूरी दुनिया प्यार करती है…राष्ट्रपति बनते ही PM की तारीफ करने लगे ट्रंप
इन 6 राशियों पर छठी मैया की होगी कृपा, प्रेम जीवन में आएगी खुशहाली और व्यापार में मिलेगी तरक्की
युक्ता ने मुंबई के अंबोली थाना में पति के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न और अननेचुरल सेक्स…
संभल मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष ने कई ऐतिहासिक तर्क देने शुरू कर दिए हैं।…
अपनी ही बेटी से एक मुस्लिम पिता ने चौथी शादी रचाई है। इस मामले को…
आज भाजपा संगठन के चुनाव को लेकर बैठक करेगी। भाजपा अध्यक्ष 30 नवंबर से पहले…
शीतकालीन सत्र में सबसे ज्यादा नजर वक्फ बिल पर टिकी रहेगी। इस बिल को लेकर…
IMD ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है. दक्षिण केरल तट और लक्षद्वीप क्षेत्र…