नई दिल्ली: शादी सीजन शुरू होने वाला है. अगर आप सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आज यानि 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर अपनी तिजोरी भर लें. सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को सोने की कीमत 77382 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में गिरकर 76840 रुपये पर आ गई. जबकि सिल्वर के दाम (91,130 रुपये) के पिछले बंद स्तर की तुलना में फिसलकर 90859 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. आईये आगे जानें अपने-अपने शहर के ताजा भाव.
सिटी का नाम 22 कैरेट 24 कैरेट 18 कैरेट
चेन्नई ₹72190 ₹ 78750 ₹ 59490
मुंबई ₹72190 ₹ 78750 ₹ 59060
दिल्ली ₹72340 ₹78900 ₹ 59190
कोलकाता ₹72190 ₹78750 ₹ 59060
अहमदाबाद ₹72240 ₹ 78800 ₹ 59110
जयपुर ₹72340 ₹ 78900 ₹ 59190
पटना ₹72240 ₹ 78800 ₹ 59110
लखनऊ ₹ 72340 ₹ 78900 ₹ 59190
गाजियाबाद ₹ 72340 ₹ 78900 ₹ 59190
नोएडा ₹72340 ₹ 78900 ₹ 59190
अयोध्या ₹ 72340 ₹ 78900 ₹ 59190
गुरुग्राम ₹ 72340 ₹ 78900 ₹ 59190
चंडीगढ़ ₹ 72340 ₹ 78900 ₹ 59190
अगर आप सोने के आभूषण खरीद रहे हैं तो गुणवत्ता को कभी नजरअंदाज न करें। हॉलमार्क देखकर ही खरीदें आभूषण, ये है सोने की सरकारी गारंटी आपको बता दें कि हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) करती है. सभी कैरेट के हॉलमार्क के निशान अलग-अलग होते हैं, जिन्हें देखने और समझने के बाद ही आपको सोना खरीदना चाहिए।
Also read…
UPPSC का नॉर्मलाइजेशन क्या है जिसको लेकर लाखों अभ्यर्थी खा रहे हैं लाठियां!