Inkhabar logo
Google News
सोने के भाव ने मारी छलांग, चांदी के भाव में गिरावट

सोने के भाव ने मारी छलांग, चांदी के भाव में गिरावट

नई दिल्ली। सोने की कीमत (Gold Price) में लगातार उछाल देखी जा रही है। जबकि आज चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में पिछले दिनों गिर रहे गोल्ड के भाव में अचानक तेजी देखी जा रही है। आज भी सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट्स की मानें तो सोने और चांदी के भाव में आने वाले समय में और तेजी देखी जा सकती है। एक समय जहां सोने के भाव 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब था, वहीं अब 66 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है। इसलिए अगर आप भी सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार लेटेस्ट रेट की जानकारी ले लें।

जानें सोने के भाव

बुधवार को एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना बढ़त के साथ 65,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है। इस समय सोना 65,474 रुपये के भाव पर ट्रेंड कर रहा है। जबकि 5 जून 2024 को डिलीवरी वाला सोना आज भारी छलांग लगाते हुए 66,042 रुपये के भाव पर खुला है।

चांदी की कीमत

बुधवार को एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 73,810 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली है। वहीं 5 जुलाई 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 75,110 रुपये के स्तर पर है। आज चांदी के भाव में आज गिरावट दिखाई दे रही है।

गोल्ड का वैश्विक भाव

बता दें कि बुधवार को सोने की वैश्विक कीमत में गिरावट दिखाई दी है। ऐसे में कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.13 फीसदी या 2.90 डॉलर की गिरावट के साथ 2,163.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है। जबकि, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 2,157.92 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिख रहा है।

चांदी की वैश्विक आई कीमत में गिरावट

इसके अलावा चांदी के वैश्विक भाव में भी बुधवार को गिरावट देखी जा रही है। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.36 फीसदी या 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 24.31 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करते दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव गिरावट के साथ 24.08 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है।

मंगलवार को भाव में आई थी गिरावट

गौरतलब है कि सोने और चांदी की कीमतों में बीते दिनों भी गिरावट देखने को मिली थी। ऐसे में अभी 66 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब चल रहे सोने के भाव एक समय 63 हजार रुपये के नीचे चल रहे थे। जबकि, इस समय इसमें तेजी देखी जा रही है। सोने के साथ चांदी की कीमतों ने भी छलांग मारी है।

Tags

Gold price todaygold silver price on 13 march 2024Gold silver price todayinkhabarsilver price todaySilver Rate todaysone ka aaj ka rateचांदी का भावदिल्ली में सोने का रेटसूरत में सोने का रेट"सोने का भाव
विज्ञापन