Gold Price Hike: त्योहारों के सीजन में सोने के भाव छू रहे आसमान, जानिए अभी गोल्ड खरीदने में फायदा या नुकसान?

Gold Price Hike: भारत में पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम आसमान को छू रहे हैं. इस हफ्ते सोने का भाव रिकॉर्ड तोड़ प्रति ग्राम 38,000 रुपये के पार कर गया. बिजनेस एक्सपर्ट्स का मानना है कि सावन का महीने की शुरुआत से ही देशभर में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. लोग ज्यादा से ज्यादा गोल्ड खरीद रहे हैं. देशभर में सोने की मांग बढ़ने के कारण दाम भी आसमान को छू रहे हैं. साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार के सोने पर आयात शुल्क में वृद्धि और डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने के चलते भी सोना महंगा हो रहा है. ऐसे में आपके मन में सवाल होगा कि क्या इस समय गोल्ड में निवेश करना फायदे का सौदा होगा या नहीं?

Advertisement
Gold Price Hike: त्योहारों के सीजन में सोने के भाव छू रहे आसमान, जानिए अभी गोल्ड खरीदने में फायदा या नुकसान?

Aanchal Pandey

  • August 11, 2019 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. इस हफ्ते सोने के भाव आसमान छू गए हैं. बुधवार को मुंबई बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 38,095 रुपये रहा. सोने की कीमतों में आई वृद्धि से लोगों के सामने दुविधा खड़ी हो गई है. पिछले एक साल में सोना 25 फीसदी महंगा हो गया है. बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में आई सोने की भारी मांग और डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से सोने के दाम बढ़ रहे हैं.

आपको बता दें कि साल 2019 की शुरुआत में सोने के दाम प्रति 10 ग्राम करीब 32,000 रुपये थे. इसके बाद फरवरी महीने तक इसकी कीमत बढ़ कर करीब 35,000 रुपये हो गई. अगस्त महीना आते-आते सोने का भाव 38,000 रुपये का आंकड़ा पार कर गया है.

बिजनेस एक्सपर्ट्स का मानना है कि वर्तमान में देश में सोने की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस साल के दूसरी तिमाही में सोने की मांग में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही लगातार बढ़ते दामों के कारण लोग गोल्ड निवेश की ओर भी आकर्षित हो रहे हैं.

सावन महीने की शुरुआत से भारत में त्योहारों का सीजन भी शुरू हो गया है. जिसके चलते लोग ज्यादा से ज्यादा गोल्ड ज्वेलरी खरीद रहे हैं. इस महीने सोने की बिक्री में बढ़ोतरी होने से भी इसके भाव आसमान को छू रहे हैं.

वहीं नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में सोने पर आयात शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया गया. जिस कारण सोना खरीदना महंगा हुआ है. भारत में सोने का स्टॉक पूरी तरह आयात पर निर्भर है ऐसे में यदि वैश्विक बाजार में सोने के दाम बढ़ते हैं या डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता है तो सोने के दाम भी बढ़ते हैं.

फिलहाल आगामी कुछ दिनों तक सोने के भाव में गिरावट के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में आपके मन में सवाल होगा कि क्या इस समय सोना खरीदना उचित निर्णय रहेगा? तो आपको बता दें कि इस साल के अंत तक सोने के दाम 40,000 रुपये के पार जा सकते हैं. यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा समय हो सकता है.

NPS New Online Account Process: नेशनल पेंशन सिस्टम एनपीएस अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें, जानें प्रक्रिया

SBI Loan To Defaulter Nitin Sandesara: एसबीआई कंसोर्टियम से डिफॉल्टर घोषित स्टर्लिंग ग्रुप के मालिक नितिन और चेदन संदेसारा को एसबीआई ने दिया 1,300 करोड़ रुपये का लोन, घोटाले पर हुआ विवाद

Tags

Advertisement