नई दिल्ली : भारत में त्योहारी सीजन शुरू होने वाले है, आने वाले अक्टूबर माह में कई महत्वपूर्ण त्यौहार है दशहरा ,धनतेरस , दिवाली एवं छठ पर्व इसी माह में पड़ने वाले है इसलिए आने वाला माह भारतीय दृष्टिकोण से सोने चाँदी कि खरीदारी के लिए महत्वपूर्ण माह साबित होता है क्यों कि धनतेरस के मौके पर लोग अधिक से अधिक सोने चाँदी कि खरीदारी करते है लेकिन त्योहारी माह शुरू होने में कुछ ही दिन बचा है, लेकिन वायदा बाजार में सोने चाँदी कि कीमते फीकी पड़ती हुई नजर आ रही है।
वैश्विक बाजार में सोने की कीमत
दुनिया भर के बाजार में सोने चाँदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, कॉमेक्स पर दिसंबर, 2022 में डिलीवरी वाले सोने में 0.33 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। इसी बीच भारतीय बाजार में भी इन धातुओं के वायदा भाव में गिरावट देखने को मिली , (MCX) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 2022 अक्टूबर माह , में डिलीवरी वाले सोने में 48 रुपये यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 49,270 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार जारी था , वही पिछले वर्ष की बात करे तो अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 49,319 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।
वैश्विक बाजार में चाँदी की कीमत
वैश्विक बाजार में चाँदी कि कीमते फीकी पड़ती हुई नजर आयी है कॉमेक्स पर 2022 दिसंबर में डिलीवरी वाली चांदी कि कीमतों में 1.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली इसी गिरावट के साथ चाँदी में 18.13 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हुआ , इसी बीच भारतीय ( MCX) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चाँदी कि कीमतों में गिरावट देखने को मिली 2022 दिसंबर में डिलीवरी वाली चांदी में 514 रुपये यानी कि 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 54,865 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार होता हुआ नजर आया था .
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…