Inkhabar logo
Google News
दो दिन में बेहद सस्ता हुआ सोना, त्योहारी सीजन में फटाफट करें खरीदारी, चूक न जाए ये मौका!

दो दिन में बेहद सस्ता हुआ सोना, त्योहारी सीजन में फटाफट करें खरीदारी, चूक न जाए ये मौका!

नई दिल्ली: दिवाली से पहले सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन गोल्ड सस्ता हो गया है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखी गई. जिससे सोने का भाव रिकॉर्ड स्तर से 1450 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं चांदी की कीमत में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. 3000 रुपये की ये गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद दिल्ली में चांदी की कीमत 1 लाख रुपये से नीचे आ गई है. विशेषज्ञों के मुताबिक, विदेशी बाजारों में मुनाफावसूली और कमजोर मांग के कारण सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है.

जानें दिल्ली में सोने के भाव

ज्वैलर्स और खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,150 रुपये गिरकर 80,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके अलावा 99.5 % शुद्धता वाले सोने की कीमत 350 रुपये गिरकर 80,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि पिछले दिन इसकी कीमत 80,800 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,150 रुपये गिरकर 80,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि गुरुवार को इसकी कीमत 81,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

चांदी के ताजा भाव

चांदी भी सेलिंग आऊट के दबाव में रही और 2,000 रुपये फिसलकर 1 लाख रुपये से नीचे 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. इससे पहले गुरुवार को चांदी 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. पिछले दो दिनों में चांदी की कीमत में 3 हजार रुपये की गिरावट देखी गई है. गुरुवार को चांदी की कीमत में 1000 रुपये की गिरावट देखी गई. व्यापारियों ने बताया कि लोकल बाजारों में सोने-चांदी विक्रेताओं की कमजोर मांग और विदेशी बाजारों में कमजोर रुख से सोने की कीमतों पर असर पड़ा.

MCX पर गोल्ड और सिल्वर की कीमतें

वहीं अगर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो ये मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 205 रुपये की तेजी के साथ 78,532 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, कारोबारी सत्र के दौरान सोने की कीमत 78,580 रुपये पर भी पहुंच गई थी. वहीं, अगर चांदी की कीमत की बात करें तो शुक्रवार को यह 102 रुपये की बढ़त के साथ 97,134 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. चांदी भी दिन के उच्चतम स्तर 98,069 रुपये पर पहुंच गई. वैश्विक स्तर पर कमोडिटी बाजार में सोना वायदा 15.90 डॉलर प्रति औंस या 0.58 % गिरकर 2,733 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. एशियाई बाजार में चांदी 1.39 फीसदी गिरकर 33.33 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

Also read…

लड़की, मांस, शराब और…लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन ऐसे नियम, जानकर सुन्न हो जाएगा दिमाग

Tags

Gold priceGold Price before diwaligold price in delhiGold Price oin MCXGold price todayinkhabarinkhabar latest newstoday inkhabar hindi news
विज्ञापन