Inkhabar logo
Google News
फटाफट निपटा लें काम, सितंबर में त्योहारों के चलते कई दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

फटाफट निपटा लें काम, सितंबर में त्योहारों के चलते कई दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली: अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और सितंबर शुरू होने वाला है. नए महीने की शुरुआत से पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर में पड़ने वाली बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. रिजर्व बैंक के कैलेंडर के मुताबिक, विभिन्न त्योहारों और वर्षगाँठों के कारण देशभर में सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम अगले महीने में निपटाना चाहते हैं तो यहां छुट्टियों की लिस्ट पहले ही देख लें. रिजर्व बैंक राज्यों के हिसाब से बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है.

सितंबर में 15 दिन बैंक बंद

भारत में अब त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में कई राज्यों में अलग-अलग त्योहारों के चलते छुट्टियां रहेंगी. इस महीने में गणेश चतुर्थी, बारावफात, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी आदि त्योहारों के चलते देशभर के बैंकों में 15 दिन की छुट्टियां रहेंगी. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. सितंबर महीने में 30 में से 15 दिन अलग-अलग राज्यों में बैंकों में छुट्टियां रहने वाली हैं. हर दूसरे दिन बैंक बंद होने के बाद भी आप अपने कई काम निपटा सकते हैं. आप नकदी लेनदेन के लिए ATM यूज कर सकते हैं. वहीं, एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

1 सितंबर 2024- रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी होती है
4 सितंबर 2024- श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
7 सितंबर, 2024 – गणेश चतुर्थी के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, नागपुर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे
8 सितंबर 2024- रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी है
14 सितंबर 2024- दूसरे शनिवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी होती है
15 सितंबर-2024 – रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी है
16 सितंबर 2024- बारावफात के मौके पर अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली में बैंकों में छुट्टी रहेगी. रांची, श्रीनगर और त्रिवेन्द्रम
17 सितंबर 2024- मिलाद-उन-नबी की वजह से गंगटोक और रायपुर में भी बैंक बंद रहेंगे
18 सितंबर, 2024 – पैंग-लाहबसोल के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
20 सितंबर 2024- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी पर जम्मू और श्रीनगर के सभी बैंक बंद रहेंगे
21 सितंबर, 2024 – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में सभी बैंक बंद रहेंगे
22 सितंबर 2024- रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी होती है
23 सितंबर 2024- महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में छुट्टी रहेगी
28 सितंबर 2024- चौथे शनिवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी होती है
29 सितंबर 2024- रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी होती है

Also read….

“शादी के बिना बोझ होती लड़कियां …..” बिग बी ने सुनाया बुरा-भला

Tags

Bank Holiday in September 2024bank holiday listGanesh Chaturthi 2024inkhabarrbiRBI Bank Holiday Listtoday inkhabar hindi news
विज्ञापन