नई दिल्ली, दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की सूची में भारतीय उद्योगपतियों का दबदबा अब भी कायम है. ताजा बदलाव की बात करें तो अभी तक दुनिया के पांचवे सबसे अमीर और एशिया के सबसे रईस इंसान गौतम अडानी का कद बढ़ गया है और अब वह Top-10 की लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. Forbes की रियल टाइम सूची के मुताबिक, गौतम अडानी 112.6 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ Top-10 अरबपतियों की सूचि में एक पायदान आगे बढ़ते हुए चौथे नंबर पर आ गए हैं. जबकि, लंबे समय से इस पायदान पर मौजूद माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स थे, लेकिन अब वो इस पायदान से खिसककर पांचवें पायदान पर आ गए हैं. गेट्स की नेट वर्थ कम होकर अब 103 अरब डॉलर हो गई है.
Top-10 अरबपतियों में शामिल दूसरे सबसे अमीर भारतीय उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं. वे इस लिस्ट में 10वें नंबर पर बने हुए हैं, उनकी नेटवर्थ 87.1 अरब डॉलर है. फिलहाल, गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की संपत्ति का फासला बहुत ज्यादा बढ़ गया है.
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्कशीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में अब भी टॉप पर बने हुए हैं. 230.4 अरब डॉलर नेट वर्थ के साथ मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, वहीं फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट 148.4 अरब डॉलर के साथ दूसरे और एमेजॉन के जेफ बेजोस 139.2 अरब डॉलर के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं. Top-10 Billionaires लिस्ट में शामिल अन्य अमीरों की बात करें तो लैरी एलिसन 97.3 अरब डॉलर नेट वर्थ के साथ छठे पायदान पर, तो दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे 96.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. लैरी पेज 96.7 अरब डॉलर के साथ आठवें सबसे अमीर इंसान हैं, जबकि सर्गेई ब्रिन 93 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ नौंवे स्थान पर आ गए हैं.
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…