Inkhabar logo
Google News
गौतम अडानी का बड़ा कदम, अब केन्या में संभालेंगे एयरपोर्ट का जिम्मा

गौतम अडानी का बड़ा कदम, अब केन्या में संभालेंगे एयरपोर्ट का जिम्मा

नई दिल्ली: गौतम अडानी के नेतृत्व में अडानी समूह अब भारत से बाहर भी अपने एयरपोर्ट बिजनेस का विस्तार करने जा रहा है। इस बार अडानी समूह ने अफ्रीका के केन्या में एक नई कंपनी बनाई है। अडानी समूह की नई कंपनी का नाम एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Airports Infrastructure PLC) रखा गया है। यह कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है। केन्या में इस नई कंपनी की स्थापना की जानकारी खुद अडानी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजारों को दी है।

केन्या के एयरपोर्ट में निवेश की योजना

अडानी एंटरप्राइजेज ने बताया है कि केन्या में एयरपोर्ट बिजनेस में निवेश को लेकर बातचीत जारी है। यह नई कंपनी मुख्य रूप से एयरपोर्ट्स का अधिग्रहण, संचालन और प्रबंधन करेगी। फिलहाल, अडानी समूह केन्या की राजधानी नैरोबी में स्थित एयरपोर्ट में निवेश करने की योजना पर चर्चा कर रहा है।

अडानी समूह के मौजूदा एयरपोर्ट्स

अडानी समूह पहले से ही भारत में 7 प्रमुख एयरपोर्ट्स का संचालन करता है। इनमें मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद का सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम के हवाई अड्डे शामिल हैं। इसके अलावा, नवी मुंबई में एक नया एयरपोर्ट भी बन रहा है।

भारत के बाहर पहला एयरपोर्ट हो सकता है

अगर नैरोबी एयरपोर्ट में निवेश को लेकर समझौता हो जाता है, तो यह अडानी समूह का भारत के बाहर पहला एयरपोर्ट होगा। हालांकि, केन्या में इस निवेश के खिलाफ स्थानीय विरोध भी हो रहा है।

अंतरराष्ट्रीय विस्तार की ओर अडानी समूह

केन्या में एयरपोर्ट कंपनी के अलावा, अडानी समूह ने चीन के शंघाई में भी एक नई कंपनी बनाई है, जिसका नाम अडानी एनर्जी रिसॉर्सेज (शंघाई) कंपनी लिमिटेड है। अडानी समूह पहले से ही बंदरगाहों के बिजनेस में भी सक्रिय है और उसने इजरायल और श्रीलंका जैसे देशों में भी निवेश किया है। अडानी समूह का यह अंतरराष्ट्रीय विस्तार उसे एक वैश्विक खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है।

 

ये भी पढ़ें: मेट्रो में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, 200 रुपये में कर सकेंगे अनलिमिटेड सफर!

ये भी पढ़ें: 2000 रुपये का नोट बदलने का आखिरी मौका, RBI ने बताया पूरा तरीका

Tags

Adani Airportsadani enterprisesAdani groupAdani Group Airport BusinessAdani in KenyaAirport BusinessAirports Infrastructure PLCGautam Adanihindi newsinkhabarkenya
विज्ञापन