मुंबई. सार्वजनिक गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड को मार्च 2019 में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में अब तक का सबस बड़ा मुनाफा हुआ है. यह मुनाफा 6,026 करोड़ का है. पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले गेल इंडिया का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़ा है. कंपनी ने रिकॉर्ड मुनाफे के बाद 54 हजार करोड़ के रिकॉर्ड पूंजीगत व्यय की भी घोषणा की है. यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा पूंजीगत व्यय होगा. गेल इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बी सी त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,122 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2018-19 में 30 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 6,026 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. गेल के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 1.77 रुपये के अंतिम लाभांश की भी सिफारिश की है. इसके साथ ही पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कुल लाभांश प्रति शेयर 8.02 रुपये पर पहुंच गया. यह किसी भी वित्त वर्ष में गेल इंडिया द्वारा दिया गया सर्वाधिक लाभांश है.
गेल इंडिया के प्रबंध निदेशक बी सी त्रिपाठी ने कहा, “हने किसी एक साल में रिकॉर्ड 8,344 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया है. हम घरों और उर्वरक संयंत्रों जैसै उद्योगों को आपूर्ति के लिए गैस पाइपलाइन का नेटवर्क बनाने में अगले दो-तीन सालों में 54 हजार करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करने वाले हैं.” गेल के पास पहले से देश में 14 हजार किलोमीटर का गैस पाइपलाइन नेटवर्क है. कंपनी पूर्वी और दक्षिणी भारत के उन क्षेत्रों में छह हजार किलोमीटर का नया पाइपलाइन नेटवर्क बनाने पर 32 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है जहां अभी पाइपलाइन नहीं बिछाया गया है.
इसके अलावा कंपनी शहरी गैस वितरण के लिए 12 हजार करोड़ रुपये, पेट्रोरसायन विनिमार्ण संयंत्र के विस्तार के लिए 10 हजार करोड़ रुपये निवेश कर रही है. वर्ष 2018-19 के दौरान कुल समेकित समूह टर्नओवर 75,912 करोड़ रुपये रहा जबकि समूह कर के बाद लाभ 6,546 करोड़ रुपये रहा. सीजीडी समूह कंपनियां आईजीएल, एमजीए, गेल गैस और पेट्रोनेट एलएनजी समूह लाभ में योगदान जारी रखा. प्रति शेयर आय वित्त वर्ष 2019 में 29.03 रुपये रहा जबकि वित्त वर्ष 2018 में यह 21.28 रुपये था. गेल के प्रबंध निदेशक बी सी त्रिपाठी ने कहा, “गेल, देश में प्राकृतिक गैस का इंफ्रास्ट्रक्चर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसमें उन क्षेत्रों को भी शामिल किया जाएगा जहां अब तक हरित ईंधन नहीं पहुंच सका है. ”
GAIL Recruitment 2019: गेल इंडिया में कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
बाबा वंगा के एआई संस्करण 2025 में डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन, पश्चिम एशिया के…
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने…
आजकल स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दी जा रही है, जिससे बार-बार चार्ज करने की जरूरत…
टीना अपनी मां के साथ पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं, इस दौरान उन्होंने पीरियड्स के दौरान…
डिजिटल युग में साइबर अपराधी लगातार नए-नए तरीके ईजाद कर लोगों को ठग रहे हैं।…
महज ₹10 की मामूली बात पर पति ने अपना आपा खो दिया और पत्नी पर…