Wipro से लेकर Infosys तक, कौन है IT सेक्टर में सबसे अधिक सैलरी पाने वाला CEO

नई दिल्ली: भारत के IT सेक्टर में सैलरी के मामले में CEOs की कमाई हमेशा चर्चा का विषय रहती है। इस साल भी विप्रो, कोफोर्ज और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों के CEO सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले अधिकारी बने हैं। सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों की लिस्ट में टॉप पर विप्रो के पूर्व CEO थियरी डेलपोर्ट हैं, जिन्होंने इस साल 166 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद कोफोर्ज के सुधीर सिंह और HCL टेक के सी विजयकुमार का नाम आता है।

थियरी डेलपोर्ट को मिले 166 करोड़ रुपये

विप्रो के पूर्व CEO थियरी डेलपोर्ट ने अप्रैल 2023 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन इससे पहले उन्होंने 166 करोड़ रुपये की भारी-भरकम सैलरी हासिल की। कोफोर्ज के CEO सुधीर सिंह ने भी इस साल 105.12 करोड़ रुपये कमाए, जिससे वह दूसरे नंबर पर रहे। HCL टेक के सी विजयकुमार को 84.17 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है, जो उन्हें तीसरे स्थान पर रखता है।

इंफोसिस और टीसीएस के CEO भी लिस्ट में शामिल

इंफोसिस के CEO सलिल पारेख को 66 करोड़ रुपये की सैलरी मिली, जिससे वह टॉप 5 में शामिल रहे। टीसीएस के नए CEO के कृतिवासन को 25.2 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। इसके अलावा एम्फेसिस के नितिन राकेश और एलटीआई माइंडट्री के CEO देबाशीष चटर्जी भी टॉप 10 में शामिल हैं।

IT सेक्टर में इंक्रीमेंट

IT सेक्टर में इस साल 7 से 9 फीसदी तक का इंक्रीमेंट हुआ है। हालांकि, विप्रो और इंफोसिस जैसी कंपनियों ने औसतन 9 फीसदी इंक्रीमेंट दिया है। टीसीएस ने भी 7 से 9 फीसदी के बीच सैलरी बढ़ाई है। आर्थिक सुस्ती के बावजूद, IT सेक्टर ने अपने कर्मचारियों को अच्छा इंक्रीमेंट देने का प्रयास किया है।

 

ये भी पढ़ें: NSE का नया कीर्तिमान 10 करोड़ से ज्यादा यूनिक इन्वेस्टर्स, 5 महीनों में जुड़े 1 करोड़ निवेशक

Tags

CoforgeHighest Paidhindi newsInfosysinkhabarit sectorThierry Delaportewipro
विज्ञापन