नई दिल्ली : विदेशी मुद्रा भंडार पर नवीनतम डेटा भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा प्रकाशित किया गया है. इन आंकड़ों के मुताबिक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार चौथे हफ्ते बढ़ा है. बता दें कि15 मार्च को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 642.49 अरब डॉलर हो गया है. ये इतिहास का […]
नई दिल्ली : विदेशी मुद्रा भंडार पर नवीनतम डेटा भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा प्रकाशित किया गया है. इन आंकड़ों के मुताबिक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार चौथे हफ्ते बढ़ा है. बता दें कि15 मार्च को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 642.49 अरब डॉलर हो गया है. ये इतिहास का उच्चतम स्तर है. भारतीय रिज़र्व बैंक ने शुक्रवार को घोषणा की है कि सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6.396 बिलियन डॉलर बढ़ गया.
भारतीय रिजर्व बैंक ने एक सप्ताह पहले कहा था कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 10.47 अरब डॉलर बढ़कर 636.095 अरब डॉलर हो गया है. हालांकि कुल मिलाकर पिछले 2 सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 16.86 बिलियन डॉलर बढ़ गया है. दरअसल सेंट्रल बैंक के मुताबिक 15 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा संपत्ति भी 6.034 अरब डॉलर बढ़कर 568.386 अरब डॉलर पर पहुंच गई. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियाँ विदेशी मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मना जाता है.
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ये जानकारी भी दी कि 15 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के गोल्ड रिजर्व की कीमत 42.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 51.14 अरब डॉलर हो गई है. साथ ही रिजर्व बैंक ने बताया कि इस दौरान एसडीआर में भी बढ़ोतरी देखने को मिली, जो कि 6.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.276 अरब डॉलर हो गया है. हालांकि उधर अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित जमा (फॉरेक्स रिजर्व) 12.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.689 अरब डॉलर हो चूका है.
Update: WhatsApp में आया नया अपडेट अब चैट को कर सकेंगे पिन, ऐसे करें इस्तेमाल